scorecardresearch
 

CANNES में इस एक्ट्रेस के लुक को सोनम ने किया कॉपी, PHOTO वायरल

Cannes में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के लुक्स को काफी पसंद किया गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनम ने बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का लुक किया था कॉपी...

Advertisement
X
सोनम कपूर और जैकलिन फर्नांडीज
सोनम कपूर और जैकलिन फर्नांडीज

Advertisement

कान फिल्म फेस्टि‍वल 2017 के छठे दिन सोनम कपूर ने एक ड्रेस पहनी जिसमें पीले रंग की पेंट, ब्रालेट स्टाईल का बलाउज विद फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सूरज की रोशनी में बीच के किनारे किया गया उनका ये फोटोशूट चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लेकिन इसी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज की एक फोटो भी नेट पर वायरल हुई जिसमें उन्होंने ने सोनम के कान लुक वाली ड्रेस पहनी हुई थी.

बता दें कि सोनम  की इस ड्रेस को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था जिसमें सोनम काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं. पर अगर आप गौर करें तो ये ड्रेस जैकलिन फर्नांडीज ने 3 सितंबर को मुबंई में एक इवेंट के दौरान पहनी हुई थी. फर्क सिर्फ इतना है कि जैकलिन की ड्रेस पर उन्होंने सफेद रंग का जैकेट पहना था वहीं सोनम ने लाल रंग का जैकेट पहना है.

Advertisement
Cannes पहुंची सोनम कपूर, कल दिखेगा रेड कार्पेट लुक

इससे पहले भी सोनम और जैकलिन ने पहनी थी same dress

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब जैकलिन और सोनम की ड्रेस मेल खाई हों इससे पहले भी स्टारडस्ट अवार्ड में ये दोनों एक ही जैसे आउटफिट में नजर आ चुकी हैं. वैसे जैकलिन के अलावा सोनम के कपड़े दीपिका, हॅालीवुड की कैरी जैसी कई और एक्ट्रेसेज के साथ भी मेल खा चुके हैं. पर जो भी कहें ये सभी अदाकारा जिस तरह अपने कपड़ों को कैरी करती हैं, उनके अंदाज से इन बातों पर गौर करना थोड़ा मुश्क‍िल हो जाता है.

बॉयफ्रेंड के साथ सोनम ढूंढ रही हैं प्रॉपर्टी, क्या शादी की है तैयारी

कान फिल्म फेस्टिवल पर छाया सोनम का जादू

इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में सोनम अपनी हर ड्रेस चाहे वो गोल्डन गाउन हो या पिंक या फिर सिल्वर या फिर सफेद साड़ी ही क्यों न हो सोनम की खूबसूरती को कोई जोड़ नहीं. कान फिल्म फेस्टि‍वल 2017 में सोनम के अलावा एेश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण ने भी अपने outfits से सभी का दिल जीत लिया है.


Advertisement
Advertisement