प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के किस के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की पति आनंद आहूजा संग किस करने वाली फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. ये तस्वीर इटली के लेक कोमो में ली गई है. तस्वीर नीचे है.
सोनम कपूर ने इसी साल दिल्ली के फैशन इंटरप्रेन्योर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी की थी.
सोनम अपने पति संग इटली के लेक कोमो में गई थीं. दरअसल, वो ईशा अंबानी की सगाई में शामिल होने पहुंची थीं. ईशा की सगाई का जश्न लेक कोमो में तीन दिन तक चला. सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर में आनंद आहूजा शर्टलेस हैं जबकि सोनम लॉन्ग शर्ट टॉप के साथ डेनिम में नजर आ रही हैं. व्यस्त शड्यूल से ब्रेक लेकर लव बर्ड्स को इटली की खूबसूरती के बीच क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
इटली में सोनम की प्रियंका और निक संग भी पिछले दिनों तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहीं. इन तस्वीरों में सोनम और आनंद प्रियंका चोपड़ा-निक संग चिट चैट करते दिखे थे.
बता दें इटली में ईशा अंबानी की एंगेजमेंट पार्टी अटैंड करने के बाद ये कपल मिलान फैशन वीक के लिए रवाना हो गया था. ये कपल मिलान में अरमानी के शो में बतौर गेस्ट के तौर पर पहुंचा था.
सोनम कपूर की फिल्मों की बात करें तो उनकी अगली फिल्म है 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'. इस फिल्म में सोनम के साथ उनके पिता अनिल कपूर भी नजर आएंगे.