बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर ने अपना एक एप लॉन्च किया है. इसी के साथ सोनम अपना App लेकर आने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गई है.
In @dolcegabbana and @jimmychoo for my #app launch! MUA @artinayar styled by @rheakapoor !… https://t.co/NCpAjnUIwn pic.twitter.com/YAKmA8oCka
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 29, 2016
सोनम कपूर का यह एप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है. यह एप सोनम के फैन्स को उनकी जिंदगी के बारे में जानकारी देगा. हालांकि फिलहाल इस एप पर उनकी ओर से स्टाइल टिप्स, फिटनेस मंत्रा और उनकी फेवरेट रेसिपीज ही उपलब्ध हैं.
इतना ही नहीं फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि इसके जरिए वे सोनम से लाइव चैट भी कर सकते हैं. जिसके जरिए फैन्स को सोनम से और ज्यादा जुड़ने का मौका मिलेगा.