scorecardresearch
 

ब्लैक बिकिनी में बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं सोनम कपूर

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में एक फोटो पोस्ट की है. हमेशा की तरह इस लुक के लिए भी सोनम के पूरे नम्बर मिलेंगे.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

बॉलीवुड की स्टाइल ऑइकन सोनम कपूर अपने फैशन सेंस से अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं. सोनम आपको विंटेज साड़ियों से लेकर गाउन्स में दिख जाएंगी लेकिन वो हमेशा स्टाइलिश लगने के साथ-साथ शालीन भी लगती हैं.

अब सोनम ने अपने इंय्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की है और इसमें कोई शक नहीं है कि हमेशा की तरह वो इसमें भी सुपर हॉट लग रही हैं. इस तस्वीर में सोनम बहुत ही रिलेक्सड नजर आ रही हैं.

सोनम पूरी तरह से हॉलीडे मूड में हैं. उन्होंने केप्शन में ट्रेवल के लिए अपने प्यार को भी बताया है. इसके पहले सोनम 'बेवकूफियां' में पिंक बिकिनी में नजर आ चुकी हैं.

आपको बता दें कि सोनम की अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग'' होगी. इसमें सोनम कपूर के साथ करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं.

Advertisement

Need to get out! Hate being cooped up inside.. #lovefortravel #outdoors #sunshine

A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

 

That moment when you realise it's time to travel #lovefortravel

A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

Advertisement
Advertisement