दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर कॉफी विद करण सीजन 3 में शरीक हुई थीं. इस दौरान दीपिका ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और सोनम ने अपने पहले को-स्टार रणबीर का खूब मजाक उड़ाया था. दोनों ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की थीं.
दोनों ही एक्ट्रेस इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. पहले इस क्रम में सोनम कपूर का नाम है जो अगले महीने शादी करने जा रही हैं. इसी बीच खबर ये है कि दीपिका पादुकोण सोनम की शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगी.
कितनी प्रभावशाली हैं दीपिका पादुकोण? जरूर जानिए ये 5 बातें
दीपिका पादुकोण के लिए आने वाला कुछ समय बहुत व्यस्त है और वो कुछ समारोह में हिस्सा लेने विदेश जा रही हैं जिस वजह से वो सोनम की शादी का हिस्सा नहीं होंगी.
बता दें कि दीपिका को यूएस और फ्रांस के दौरे पर जाना है. जिस वजह से वो शादी में भाग नहीं ले सकेंगी. दीपिका की शेड्यूलिंग की अगर बात करें तो वो 24 तारीख को न्यूयॉर्क में टाइम 100 गाला का हिस्सा होंगी. ये एक बड़ा इवेंट होगा. इसके बाद वो 7 मई को गाला,2018 का हिस्सा होंगी.
टाइम-100 की लिस्ट में दीपिका पादुकोण, विराट कोहली का भी नाम
इसके बाद दीपिका न्यूयॉर्क से कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने फ्रांस पहुचेंगी. 8 मई से 19 मई तक ये इवेंट चलेगा. इन सब इवेंट को निपटाने के बाद वो मुंबई वापस आएंगी. वहीं सोनम की शादी की बात करें तो इसकी डेट 7 मई रखी गई है.