सोनम कपूर आहूजा फिलहाल कई वजहों से चर्चा में हैं. सोनम अपने करियर में पहली बार एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में पिता अनिल कपूर के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि राजकुमार राव के साथ उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी. सोनम की एक और वजह से चर्चा हो रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सोनम रोहित शेट्टी के निर्देशन में काम कर सकती हैं.
रोहित, अक्षय कुमार को लेकर "सूर्यवंशी" बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट सोनम को लिए जाने की चर्चा है. इससे पहले सोनम "पैडमैन" में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आईं थी.वैसे रिपोर्ट्स यह भी थीं कि अक्षय के अपोजिट पूजा हेगड़े को कास्ट किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में कटरीना कैफ का भी नाम सामने आ रहा था. कटरीना और अक्षय कुमार कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. सिंह इज़ किंग और नमस्ते लंदन जैसी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस भी किया था.
हालांकि इन सभी कयासों से अलग फिल्मफेयर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सोनम कपूर ही अक्षय कुमार के अपोज़िट नज़र आने वाली हैं. सूर्यवंशी का ऐलान रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह की "सिम्बा" में ही कर दिया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Here’s looking at you, kid! #RelaxistanCollection #BossLady @wearerheson @shoppers_stop
माना जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल मई-जून में फ्लोर पर जाएगी. इसकी कहानी भी कॉप की ही होगी. एक सोर्स के मुताबिक, फिल्म में अभिनेत्री के रोल के लिए बहुत ज्यादा जगह नहीं है. रोहित शेट्टी की पुलिस ऑफिसर से जुड़ी फिल्मों में यूं भी अभिनेत्रियों का रोल बहुत छोटा होता है.