scorecardresearch
 

राष्ट्रगान को लेकर सोनम हुईं ट्विटर पर ट्रोल, दिया करारा जवाब

बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं और ट्वि‍टर पर अपने विचार रखना इनका पसंदीदा काम होता है. हाल में इसी सोनम कपूर ने भी ऐसा ही कुछ किया जिसके कारण ट्विटर पर उनका काफी मजाक बन रहा है...

Advertisement
X
साेनम कपूर
साेनम कपूर

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स की 'लेट्स टॉक अबाउट ट्रोल्स' सीरीज के लिए एक लेख लिखा था. टोल पर लिखे गए अपने उस आर्टिकल की कुछ लाइंस सोनम ने ट्विटर पर शेयर की और देखेते ही देखते सोनम कपूर को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सोनम कपूर ने अपने लेख की ये लाइंस ट्विटर पर शेयर की थीं. इन लाइंस में सोनम ने राष्ट्रगान के बारे में लिखा था जिसे पढ़ते ही लोगों ने राष्ट्रगान में 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई' जैसी कोई लाइन ही नहीं होनी बात कही और सोनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सोनम कपूर ने चैट शो में बोला, 'हां मेरे साथ कम उम्र में हुई थी छेड़छाड़'

 लड़की बिकिनी पहने या बुर्का, उसकी मर्जी: सोनम कपूर

Advertisement

सोशल मीडिया पर शुरू हुए सही-गलत के विवाद को लोगों ने हंसी-मजाक में भी लिया और काफी लोगों ने सोनम को अपनी नॉलेज सुधारने की बात भी कह डाली. इसके बाद सोनम ने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया कि शुक्रिया ट्विटर, मेरे आर्टिकल पर शानदार रिस्पॉन्स देने के लिए और उन ट्रोल्स को भी शुक्रिया जिनके रिस्पॉन्स के तरीके ने मेरे प्वाइंट को साबित कर दिया.

बोल्ड तस्वीर छापने से भड़कीं सोनम, ट्विटर पर निकाली भड़ास

इसके बाद सोनम ने एक ट्विटर यूजर का एक ट्वीट शेयर करते हुए राष्ट्रगान के लॉन्गर वर्जन को शेयर किया.

 अगले साल अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सोनम कपूर रचा सकती हैं शादी

Advertisement
Advertisement