scorecardresearch
 

6 साल पहले रिलीज हुई थी रांझणा, सोनम कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

रांझणा फिल्म को रिलीज हुए 6 साल हो चुके है. इस मौके पर सोनम कपूर ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी.

Advertisement
X
सोनम कपूर और धनुष
सोनम कपूर और धनुष

Advertisement

2013 में आज ही के दिन यानी 21 जून को रांझणा फिल्म रिलीज हुई थी. इसमें सोनम कपूर और धनुष ने मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म ने सोनम का करियर ग्राफ ऊंचा कर दिया था. इसके साथ ही धनुष की एक्टिंग को काफी प्रशंसा मिली थी. फिल्म को रिलीज हुए 6 साल हो चुके है. इस मौके पर सोनम कपूर ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी.

सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते लिखा, ''रांझणा हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब है. इसने मेरे उन आदर्शों और संघर्षों को एक्सप्लोर किया है जिसके बारे में मैं अब भी सोचती हूं. रिलीज के 6 साल बाद भी. इतना वास्तविक और निडर होने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद.''

Advertisement

View this post on Instagram

Raanjhanaa has always been very close to my heart. It explored ideals and conflicts that I still think about, even 6 years after the release. Thank you to the entire team for being so real and fearless.❤️ @arrahman @aanandlrai @dhanushkraja @reallyswara @abhaydeol #6YearsOfRaanjhanaa

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

Day 3

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

Day 2

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

बता दें कि फिल्म का निर्देशन डायेरक्टर आनंद एल राय ने किया था. फिल्म की कहानी कुंदन और जोया के एकतरफा प्यार के ईर्दगिर्द बुनी गई थी. कुंदन, जोया से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता था लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि जोया किसी और से प्यार करती है तब वह परेशान हो जाता है. इसके अलावा जोया के बॉयफ्रेंड अकरम यानी अभय देओल की मौत का कारण भी कुंदन बनता है. इसके बाद वह जोया का दिल जीतने की कोशिश में जुट जाता है.

सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी द जोया फैक्टर फिल्म इसी साल 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें दलकीर सलमान उनके अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म की कहानी अनुजा चौहान की नॉवेल द जोया फैक्टर पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement