scorecardresearch
 

गुरमेहर विवाद: जावेद के बाद अब सोनम की दमदार आवाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ ऑनलाइन अभियान छेड़ने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर का समर्थन किया है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर ने जिस तरह से छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन छेड़ा, उसके बाद जहां उन्हें कुछ लोगों को समर्थन मिल रहा है वहीं कई लोगों ने उनके अंदाज पर सवाल भी खड़े किए हैं. गुरमेहर कौर की उस टिप्पणी पर विवाद ज्यादा हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा. दरअसल गुरमेहर कौर के पिता कैप्टन मंदीप कौर भारतीय सेना में थे और शहीद हो गए थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ ऑनलाइन अभियान छेड़ने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर का समर्थन किया है.

इंडियाटुडे से खास बातचीत में सोनम ने कहा कि यह बहुत खराब है हमारी इंडस्ट्री की कुछ लोग गुरमेहर को गलत बता रहे हैं. यह मेरे लिए बेहद निराशाजनक है. हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है. गुरमेहर ने अपने बयान से एक अलग और परिपक्व सोच का परिचय दिया है. और उसका साथ देने की बजाय हम उसकी हिम्मत तोड़ रहे हैं. हम कुछ भी कहें या सोचें, लेकिन वह अपने पिता के बारे में अपनी सोच खुलकर कहे-यह उसे हक है. उसकी आलोचना करना ये दिखाता है कि हम अपने भावों को खत्म कर चुके हैं.

Advertisement

सोनम ने जावेद अख्तर के ट्वीट को सही बताया. गुरमे‍हर मामले पर जावेद अख्तर ने ये ट्वीट किया था. जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'यदि कोई बमुश्किल पढ़ा-लिखा खिलाड़ी या पहलवान शहीद की शांतिवादी बेटी के खिलाफ कुछ बोलता है तो यह समझ में आता है, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हुआ है, यह समझ नहीं आता. मैं उस लड़की के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन मंत्री जी मैं जानता हूं कि कौन आपके दिमाग को प्रदूषित कर रहा है.'

गुरमेहर की तस्वीर पर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए वैसी ही अपनी एक फोटो भी ट्वीट कर दी, जिसमें उनके हाथ में एक तख्ती है और उस पर लिखा है, 'मैंने नहीं मेरे बल्ले ने दो तिहरे शतक मारे थे.' सहवाग के इस ट्वीट पर बॉलिवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ताली बजाते हुए एक पोस्ट ट्वीट किया है, जिस पर लिखा है कि सहवाग का यह ट्वीट तो ट्रिपल सेंचुरी से भी 'ग्रेट' है.

 

ये पोस्ट लिख रणदीप ने दी सफाई
इस मामले पर क्रिकेटर वीरेन्द्र सिंह सहवाग और बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी ट्वीट किया. कमेंट के बाद रणदीप को काफी ट्रोल किया जा रहा था जिस पर हाल ही में उन्होंने एक बड़ा सा पोस्ट लिखकर सफाई दी है. रणदीप ने लिखा, 'एक मजाक के लिए मुझे फांसी पर नहीं लटकाना चाहिए. वीरू ने एक मजाक किया था और उस मैं उस पर हंसने की बात को एक्सेप्ट करता हूं. वो काफी गुदगुदाने वाले शख्‍स हैं और यह उनकी लाखों बातों में से एक है जिस पर मैं हंसा था. बस ये बात थी लेकिन मैं हैरान हूं मुझे एक लड़की के खिलाफ नफरत भड़काने के लिए जिम्‍मेदार बताया जा रहा है और वो लड़की भी ऐसा मानती है. यह गलत है हमारी यह बिलकुल भावना नहीं थी. उस लड़की ने एक मुद्दे पर अपनी राय रखी. वह जिस चीज में यकीन रखती है, उसके लिए खड़ी हुई. इस केस में मेरे ऊपर उंगली उठाना और उनको जिम्‍मेदार ठहराना ठीक नहीं है. मैं उसके खिलाफ बिलकुल नहीं हूं और पुख्‍ता तौर पर यकीन करता हूं कि हिंसा गलत है. किसी महिला को हिंसा की धमकी देना और भी गंभीर अपराध है और इस तरह का काम करने वालों को कठोर दंड दिया जाना चाहिए...'

Advertisement

नसीरुद्दीन ने की सहवाग और रणदीप हुड्डा की आलोचना
नसीरुद्दीन शाह अपनी बात हमेशा बेबाकी से रखते हैं और अब नसीर ने रणदीप हुड्डा और विरेंद्र सहवाग की आलोचना की है और खास आजतक को मेसेज पर लिखा , 'गुरमेहर बहादुर लड़की है और उसका जज्बा काबिले तारीफ है. सहवाग और हुड्डा ने अपनी राष्ट्रभक्ति नहीं बल्कि अपनी संवेदनशीलता दर्शायी है.' नसीर ने भी इन दोनों की आलोचना कर दी, हालांकि जाती तौर पर नसीर, रणदीप के एक्टिंग गुरू भी हैं और उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. लेकिन रणदीप और सहवाग की विचारधारा से नसीर सहमत नहीं हैं.

वहीं पूजा भट्ट ने भी रणदीप और सहवाग के ट्वीट पर नाराजगी जताई. पूजा ने ट्व‍ीट कर सहवाग और रणदीप को फटकार लगाई. उन्होंने लिखा- अपने बराबर वालों से इस तरह की बातें अच्छी लगती हैं. एक लड़की को इस तरह घेरना बिल्कुल अच्छा नहीं है.

Advertisement
Advertisement