scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक 2015 में बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर से कई मुद्दों पर चर्चा

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान संग फिल्म 'खूबसूरत' में नजर आईं सोनम कपूर ने कहा, भार‍त और पकिस्तान को लेकर की जाने वाली राजनीति आजतक मेरी समझ से परे है. मेरा मानन है कि आर्ट, स्पोर्ट और यहां त‍क कि सिनेमाघरों में राजनिति की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
X
'एजेंडा आज तक' में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर
'एजेंडा आज तक' में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर

Advertisement

दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित हिंदी जगत का महामंच 'एजेंडा आज तक' में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने शिरकत की. इस मौके पर सोनम कपूर ने अपने स्टारडम से लेकर सहिष्णुता तक कई मुद्दों पर बात की.

हाल ही में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं सोनम कपूर से पूछा गया कि, देश में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कंसर्ट को बैन करना और पाकिस्तानी एक्टर्स का बॉलीवुड में काम करने पर बैन लगाने की मांग करना, देश में इस तरह के माहौल पर उनका क्या कहना है? इस सवाल के जवाब में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान संग फिल्म 'खूबसूरत' में नजर आईं सोनम कपूर ने कहा, भार‍त और पकिस्तान को लेकर की जाने वाली राजनिति आजतक मेरी समझ से परे है. मेरा मानना है कि आर्ट, स्पोर्ट और यहां त‍क कि सिनेमाघरों में राजनिति की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

आमिर खान के असहिष्णुता विवाद पर सोनम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, असहिष्णुता मेरे लिए एक बहुत बड़ा बिषय है. मुझे लगता है देश और दुनिया में असि‍ष्णुता पिछले 60 सालों से है और मैं भी दूसरे देशों में इसका शि‍कार हो चुकी हैं. लोग आपकी ब्राउन स्किन से ही आपको जज कर लेते हैं. अगर हमारे देश के लोग दूसरे देशों में जाकर काम कर सकते हैं तो दूसरे देशों के लोग यहां आकर काम क्यों नहीं कर सकते. असहिष्णुता के मुद्दे को आमिर खान पर छिड़े विवाद के बारे में जब सोनम से उनकी प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा, किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं कि पूरा मसला क्या था आमिर ने देश छोड़ने के लिए किस संदर्भ में बोला. आमिर अपनी इंटैलिजेंस के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. हालांकि उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी लेकिन इतना नेगेटिव हो गए कि उनकी पूरी बातचीत जाने बिना बस एक लाइन को लेकर उनका विरोध करने लगे. आपको क्या लगता है कि क्या अागे चलकर आमिर खान कभी भी देश में चल रहे किसी मुद्दे पर बोलेंगे? सोनम ने आगे कहा, ऐसे तो लोग अपने घर में लिविंग रूम चिट चैट के वक्त शहर में गंदगी से परेशान होकर कई बार बोल देते हैं यह जगह रहने लायक नहीं हमें यहां से चले जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement