सोनम हमेशा से ही अलग अलग कैम्पेन को सपोर्ट करती रही हैं, इतना ही नहीं अपने जन्मदिन पर भी वे अपने फैंस से कैंसर पीडितो के लिए ऑर्गन डोनेट करने का प्रचार कर रही थीं और इस बार वे रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन को सपोर्ट कर रही है. यह संस्था गरीब और वंचित बच्चों के लिए पूरे देश में शिविरों का आयोजन का आयोजन करती है. इस तरह वे सलमान खान की राह पर चल पड़ी हैं.
रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन को सपोर्ट करने वाली बड़ी लिस्ट है जिस में सलमान खान, सोहेल खान हैं और अब नए स्टार्स में सोनम कपूर जुड़ी हैं. अब वे इस तरह खान फैमिली से भी जुड़ गई हैं. फिलहाल सोनम अरबाज़ खान प्रोडक्शंस की फिल्म डॉली की डोली शूट कर रही हैं, सोनम के ब्रांड के कमिटमेन्ट्स शूट और उनके व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वे वंचित बच्चो के लिए समय निकाल कर सपोर्ट कर रही हैं और क्रिएटिविटी को प्रोहत्साहन दे रही हैं.