ऐक्ट्रेस और इंटरनेशनल फैशन आइकन सोनम कपूर वर्व मैग्जीन के अक्टूबर इश्यू के कवर पर हैं. यह इश्यू बेस्ट ड्रेस हॉल ऑफ फेम स्पेशल है. मैग्जीन के कवर पर वे विंटेज लुक में नजर आ रही हैं और उन्होंने गुच्ची लेदर क्रॉप और प्रिंटेड स्कर्ट पहन रखी है, जिसे नई डिजाइनर क्रिस्टी द कन्हा ने डिजाइन किया है.
इस इश्यू में उन्होंने न सिर्फ अपनी फैशन सेंस को लेकर बात की है बल्कि जिंदगी और लव जैसे पहलुओं पर भी बड़ी बेबाकी से बात की है. सोनम कहती हैं, “मेरे लिए फैशन सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है...यह एक आर्ट है, एक कल्चर है...यह कहानी और भावों को बयान करता है.” खूबसूरत की सफलता के बाद सोनम का आगे का सफर काफी दिलचस्प रहने वाला है. वे अरबाज खान की डॉली की दुलहनिया और सूरज बड़जात्या की प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान के साथ नजर आएंगी.