scorecardresearch
 

रईस में शाहरुख खान की हीरोइन होंगी सोनम कपूर, फरहान अख्तर भी नजर आएंगे फिल्म में

अनिल कपूर की बिटिया रानी का इंतजार पूरा हो गया. बॉलीवुड में चल रही चर्चाओं के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म रईस में उनके अपोजिट सोनम कपूर होंगी. इस फिल्म को रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर का प्रॉडक्शन हाउस एक्सेल बना रहा है. फिल्म में शाहरुख और सोनम कपूर के अलावा भाग मिल्खा भाग की सक्सेस पर सवार फरहान अख्तर भी नजर आएंगे.

Advertisement
X
पहली बार किसी खान सितारे के साथ काम करेंगी सोनम कपूर
पहली बार किसी खान सितारे के साथ काम करेंगी सोनम कपूर

अभी तक सोनम कपूर ने रणबीर कपूर, अभय देओल, फरहान अख्तर, धानुष, इमरान खान जैसे सितारों के अपोजिट काम किया है. मगर इनमें से किसी को भी फिलहाल सुपरस्टार का तमगा हासिल नहीं है. वह लीग तीन खान और रितिक रोशन के लिए सुरक्षित है शायद. बहरहाल, अनिल कपूर की बिटिया रानी का इंतजार पूरा हो गया. बॉलीवुड में चल रही चर्चाओं के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म रईस में उनके अपोजिट सोनम कपूर होंगी.

Advertisement

शाहरुख बेचेंगे शराब, फरहान होंगे पुलिस वाले
इस फिल्म को रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर का प्रॉडक्शन हाउस एक्सेल बना रहा है. फिल्म में शाहरुख और सोनम कपूर के अलावा भाग मिल्खा भाग की सक्सेस पर सवार फरहान अख्तर भी नजर आएंगे.

ऐसा पहली बार होगा, जब फरहान शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान शराब की कालाबाजारी करने वाले शख्स के रोल में नजर आएंगे. उधर फरहान अख्तर पहली मर्तबा खाकी वर्दी पहनेंगे. वह पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में होंगे. इसे डायरेक्ट करेंगे परजानिया फेम राहुल ढोलकिया.

इस फिल्म की शूटिंग जून तक शुरू होने तक की उम्मीद है. तब तक शाहरुख खान फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर से फारिग हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement