scorecardresearch
 

क्या Sanju में सोनम कपूर संजय दत्त की पहली पत्नी के रोल में?

Sanju में संजय दत्त की पहली पत्नी का किरदार अदा कर रही हैं सोनम कपूर?

Advertisement
X
सोनम कपूर और ऋचा शर्मा
सोनम कपूर और ऋचा शर्मा

Advertisement

संजय दत्त की जिंदगी के किस्से इतने रोचक हो सकते हैं ये शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा. अपकमिंग फिल्म संजू में राजकुमार हिरानी ने इन सभी किस्सों को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशि‍श की है. फिल्म के ट्रेलर, टीजर के जारी होते ही संजय दत्त की जिंदगी के अलावा फिल्म के किरदार भी चर्चा में आ गए हैं. रणबीर के बाद अब इस फिल्म में सोनम के किरदार की खूब चर्चा हो रही है.

कभी ऋषि कपूर को पीटना चाहते थे संजू, आज लगाया गले

ट्रेलर में दिखाए सोनम के सीन के बारे में पहले ये कहा गया कि उनका किरदार संजय दत्त की जिंदगी में रहीं 350 महिलाओं में से एक का है. लेकिन अब इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि संजू में सोनम कपूर उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा का किरदार अदा कर रही हैं. हालांकि फिल्म के निर्देशक हिरानी सोनम के किरदार पर साफतौर पर कुछ भी कहने से बचते आए. इस बात को सीक्रेट रखना भी फिल्म में सोनम के दमदार किरदार की ओर इशारा करता है.

Advertisement

जब संजय दत्त की वजह से स्टेज पर गाते हुए रुक गई थीं लता मंगेशकर!

और जहां तक फिल्म में सोनम के लुक की बात है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि सोनम फिल्म में संजय दत्त की पत्नी ऋचा का रोल ही अदा कर रही हैं. क्योंकि इसमें वे मंगलसूत्र का जिक्र करती हैं.

ट्रेलर में 'संजू' संग सोनम के सीन में रणबीर का लुक संजय दत्त के शुरुआती करियर और उसी दौर का दिखाया गया है जब उनकी शादी ऋचा शर्मा से हुई थी.

फिल्हाल जब तक इस बात की कोई आधि‍कारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक ये सवाल बरकरार रेहेगा कि आखि‍र फिल्म में सोनम किसके रोल में नजर आएंगी.

Groove to #Badhiya as #RanbirKapoor and I bring back the 80s' romance! #RanbirKapoor @Hirani.rajkumar #RajkumarHiraniFilms @foxstarhindi @vinodchoprafilms @tseries.official @thepuneet0987 @rohanrohanmusic_ @sunidhichauhan5

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

Advertisement
Advertisement