पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देश के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है. इस बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है जिस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. दरअसल, यह फेसबुक पेज ह्यूमन ऑफ हिंदुत्व पर पोस्ट किया गया था, जिसे सोनम ने अपना इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है. इस इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था- ''पाकिस्तान में कुछ कट्टरवादी मुसलमान हैं तो भारत में कुछ कट्टर हिन्दू, जो कि नफरत की भाषा बोलते हैं, और दोनों में दूसरे पक्ष के लिए सहानुभूति की कमी है. दोनों ही युद्ध चाहते हैं और उन्हें इसके परिणाम के बारे में कोई चिंता नहीं है. हर जगह आम इंसान है जो अमन के माहौल में सुकून से रहना चाहता है. अपनी नौकरी करना चाहता है और बच्चों का अच्छे से पालन पोषण करना चाहता है.''
सोनम के इस पोस्ट को लोगों ने ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने उन्हें राष्ट्र और हिंदु विरोधी बताया. एक यूजर ने सोनम कपूर को पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक के समकक्ष बता दिया जिसने आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर तंज कसा है. दूसरे यूजर ने कहा-आज सोनम ने हिंदू की तुलना आतंकवादी से करके अपना स्तर दिखा दिया है. सोनम के इस पोस्ट पर ओरिजनल पोस्ट के लेखक यानि ह्यूमन्स ऑफ हिंदुत्व ने फेसबुक पर लिखा- ''मैं तुम्हें माफ करता हू्ं. मैं जानता हूं कि क्रेडिट देने में मौत आती है भारतीयों को. लेकिन इस पोस्ट पर जो लोग तुम्हें ट्रोल कर रहे हैं उन्हें याद दिला देना कि आरएसएस कार्यकर्ता ने केरल में पुलिस पर बम फेंका था. बजरंग दल ने ग्राहम स्टेंस और उसकी फैमिली को आग लगाया था, गौरक्षक अल्पसंख्यकों को मारते हैं और हिंदू महासभा रोजाना गोडसे द्वारा गांधी की हत्या को सेलिब्रेट करते हैं.''
#sonamkapoor has showed her upbringing today. compares "Hindus" to terrorists. Please someone give her history lessons to this copy/paste person. #SonamKapoorAhuja is she still an indian citizen? @sonamakapoor
— radhya (@Radhe9351) February 28, 2019
बता दें कि 26 फरवरी की सुबह भारत की वायु सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया था. IAF ने 12 मिराज विमानों के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की. इस दौरान पाकिस्तान की जमीन पर जमकर बमबारी की गई. आईएएफ ने आतंकियों के ठिकानों को तहस नहस कर दिया. इस दौरान देशभर के लोगों ने वायुसेना की इस कार्रवाई को जमकर सराहा. भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी जमकर तारीफ की.