scorecardresearch
 

सोनम ने किया कलंक के गाने 'घर मोरे परदेसिया' पर रैंप वॉक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मुंबई में अपकमिंग फिल्म कलंक के गाने पर रैम्प वॉक किया. सोनम सुनहरे रंग के कपड़ों में खूबसूरत लग रही थी.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मुंबई में अपकमिंग फिल्म कलंक के गाने पर रैम्प वॉक किया. सोनम सुनहरे रंग के कपड़ों में खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने 'कलंक' के 'घर मोरे परदेशिया' पर रैम्प वॉक किया. सोनम ने यह रैंप वॉक कैंसर पीड़ितों के लिए फंड जुटाने के लिए की. यह फैशन शो कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) द्वारा आयोजित किया गया था.

फैशन शो में डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला भी मौजूद रहे. सोनम के साथ करण और श्वेता बच्चन नंदा ने भी रैम्प वॉक किया. इतना ही नहीं अमिताभ और जया बच्चन भी इस फैशन शो के दौरान आगे की सीट पर बैठे नजर आए. अमिताभ ने अपनी बेटी के रैम्प वॉक के दौरान वीडियो भी बनाई.

View this post on Instagram

Divine Dream @sonamkapoor is ethereal in an off-white chikan anarkali enhanced with hand embroidered pastel resham and gold lace zardozi borders paired with Ijaar pants. A beautiful Banarasi Jamdani dupatta provides the final flourish accessoried with peacock chandbalis by @sabooatajsk at the Inheritance showcase by #abujanisandeepkhosla in aid of @cpaaindia Jamdani Benares - Sushil Kumar Indian Textiles Jewellery - @sabooatajsk Juttis - @needledust Makeup - @artinayar Hair - @bbhiral

Advertisement

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla) on

इन सबके अलावा, प्रीति जिंटा, फरहान अख्तर और अमृता अरोड़ा भी डिजाइनर शाइना एनसी के साथ रैंप पर नजर आए. बात करें करण जौहर की फिल्म कलंक के बारे में तो इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. 80 करोड़ रुपये के बजट से बन रही यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी.

View this post on Instagram

@sonamkapoor Walks the Ramp for @abujanisandeepkhosla Juttis - @needledust x @abujanisandeepkhosla . . . #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #sonamkapoor #abujanisandeepkhosla

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) on

फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है. अब फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की कहानी के बारे में खबर है कि यह फिल्म हिंदू-मुस्लिम विवाद पर आधारित होगी. जानकारी के मुताबिक यह फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट थी जिसे अब फिल्ममेकर करण जौहर पूरा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement