भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी कर विवादों में हैं. अनंत हेगड़े ने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम को ड्रामा करार दिया है. उनका कहना है कि गांधी ने जिस स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था, वो वास्तविक आंदोलन नहीं बल्कि ड्रामा था. बीजेपी नेता के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
पॉलिटिकल पार्टियों के रिएक्शन के बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अनंत कुमार हेगड़े के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा. लेकिन एक्ट्रेस के ट्वीट में लिखे दो शब्द ज्यादा कुछ ना कहकर भी बहुत कुछ कह जाते हैं. सोनम ने लिखा- हे राम!
BJP नेता अनंत हेगड़े ने किया महात्मा गांधी का अपमान, स्वतंत्रता संग्राम को बताया ड्रामा
Hey Ram! https://t.co/mLW9bNJpa9
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 3, 2020
सोनम कपूर के इस ट्वीट पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कई यूजर्स ने सोनम कपूर को इन सभी मामलों से दूर रहने की अपील की है. एक यूजर ने लिखा- सोनम इन सभी मामलों से दूर रहें, वरना भक्त लोग आपको कुछ ना कुछ बोल देंगे. वहीं ऐसे लोग भी हैं जो सोनम कपूर को ट्रोल कर रहे हैं.
Mam plz do not interfere in all this....warna bhakt aapko kuch na kuch bol dege🙏
— Mohmed Firoz (@firoz_mohmed) February 3, 2020
Aye Nepotism ki product. Gyan mat jhaad. History padh le. Gandhi didn't say Hey Ram while dying.
— Natsu Dragneel (@dragonslayerIg) February 3, 2020
चुप कर बेशर्म औरत
— Manish meena (@Manishm50544309) February 3, 2020
एक यूजर ने दाऊद संग अनिल कपूर की फोटो शेयर कर लिखा- दो शब्द अपने पिता और अपने दाऊद अंकल की दोस्ती पर भी बोल दिजिए ? राम राम जय श्री राम. दूसरे एक यूजर ने सोनम को इतिहास पढ़ने की सलाह दे डाली. यूजर ने ट्वीट में लिखा- नेपोटिज्म की प्रोडक्ट. ज्ञान मत झाड़. हिस्ट्री पढ़ ले. गांधी ने मरते वक्त हे राम नहीं कहा था.
लंदन में कैब ड्राइवर की हरकत से डरीं सोनम कपूर, कहा- बुरी तरह हिल गई हूं
क्या कहा था अनंत कुमार हेगड़े ने ?
बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में अनंत हेगड़े ने कहा- ''स्वतंत्रता संग्राम के उस ड्रामे का मंचन अंग्रेजों की सहमति से किया गया. इन तथाकथित नेताओं में से किसी को भी पुलिस ने एक बार भी नहीं पीटा. कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग कहते हैं कि भारत को आजादी, बलिदान और सत्याग्रह से मिली. यह सच नहीं है. अंग्रेजों ने सत्याग्रह के कारण देश नहीं छोड़ा. अंग्रेजों ने आजादी दी थी. इतिहास पढ़ने पर मेरा खून खौल उठता है. ऐसे लोग भी हमारे देश में महात्मा बन जाते हैं.''