scorecardresearch
 

पापा से सलाह ली होती, तो आज करियर बेहतर होता: सोनम कपूर

सोनम कपूर की खूबसूरती के सैंकड़ों दीवाने हैं. उनके स्टाइल स्टेट्मेंट के हजारों अफसाने हैं. फिर भी उन्हें इस बात का मलाल है कि अगर उन्होंने अपने पापा अनिल कपूर से सलाह ली होती तो करियर और भी बढ़िया होता.

Advertisement
X
सलमान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रही हैं सोनम
56
सलमान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रही हैं सोनम

सोनम कपूर की खूबसूरती के सैंकड़ों दीवाने हैं. उनके स्टाइल स्टेट्मेंट के हजारों अफसाने हैं. फिर भी उन्हें इस बात का मलाल है कि अगर उन्होंने अपने पापा अनिल कपूर से सलाह ली होती तो करियर और भी बढ़िया होता.

Advertisement

वैसे सोनम की ये दलील सही भी है. अब देखिए ना अपने सात साल के फिल्मी करियर में 12 फिल्में की हैं. इनमें से दो फिल्में बाबूजी ने बनाई हैं. फिल्म 'थैंक यू', 'प्लेयर्स', 'बॉम्बे टॉकीज' मल्टी स्टारर थी. इसके अलावा फिल्म 'भाग मिल्का भाग' और 'मौसम' में सोनम कपूर का किरदार कितना बड़ा और दमदार था, ये सब देख चुके हैं.

जिस दिन सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' रिलीज हुई थी. उसी दिन यानी 9 नवंबर 2007 को दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' रिलीज हुई थी. सोनम की पहली फिल्म सलमान खान के साथ थी, लेकिन वो उनकी हिरोइन नहीं थीं. दीपिका ने शाहरुख की लीडिंग लेडी बनकर बॉलीवुड में कदम रखा. सोनम की तरह दीपिका कोई स्टार पुत्री भी नहीं हैं. और तो और सात सालों में दीपिका ने 20 फिल्में की हैं.

Advertisement

सोनम कपूर ने पिता अनिल कपूर के सरनेम का तो इस्तेमाल किया. अब वो खुद मान रही हैं कि अनिल कपूर से वो कई टिप्स भी ले सकती थीं. अब जब चूक का एहसास हो गया है, तो देखते हैं कि सोनम कितनी जल्दी इसे सुधार लेती हैं.

Advertisement
Advertisement