बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. सोनम ने साल 2016 में आई फिल्म नीरजा में नीरजा भनोट का किरदार निभाया था. सोनम ने इंस्टाग्राम पर नीरजा का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उनकी जिंदगी हम सभी के लिए एक तोहफा थी.'
बता दें कि नीरजा भनोट फ्लाइट अटेंडेंट थीं, जिन्होंने पैन एम फ्लाइट 73 के पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा हाईजैक होने के बाद यात्रियों की जान बचाई थी. नीरजा ने 5 सितंबर 1986 को दुनिया को अलविदा कह दिया था.
सोनम कपूर की फिल्म नीरजा को डायरेक्टर राम माधवानी ने बनाया था. इस फिल्म के लिए सोनम को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2017 में स्पेशल मेंशन मिला था. वहीं फिल्म नीरजा ने बेस्ट फीचर फिल्म हिंदी का अवॉर्ड जीता था.
सोनम कपूर की फिल्म को इस साल फरवरी में 3 साल पूरे हो गए. इसकी खुशी में सोनम ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि नीरजा की मां से मिलकर उन्हें कैसा लगा था. सोनम ने ये भी याद किया कि नीरजा की मां रमा भनोट ने कैसे उन्हें लाडो कहकर पुकारा था.
View this post on Instagram
Advertisement
नीरजा की मां उन्हें लाडो बुलाया करती थीं. वीडियो में सोनम ने कहा था कि वे नीरजा की मां को निराश नहीं कर सकती थीं. बता दें कि नीरजा में सोनम कपूर संग शबाना आजमी, जिम सरभ और योगेंद्र टीकू थे. ये फिल्म 19 फरवरी 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और जनता से अच्छा रिस्पांस मिला था.
सोनम कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी अगली फिल्म द जोया फैक्टर है. ये फिल्म लेखिका अनुजा चौहान की इसी नाम की किताब पर आधारित है. ये फिल्म जोया सोलंकी नाम की लड़की की जिंदगी के बारे में है, जो भारत का लकी चार्म बन जाती है. फिल्म में सोनम कपूर के साथ साउथ के स्टार दुलकर सलमान हैं. द जोया फैक्टर, 20 सितंबर को रिलीज हो रही है.