scorecardresearch
 

पहली बरसी पर श्रीदेवी को सोनम कपूर ने ऐसे किया याद

सोनम कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि वे काफी वक्त तक एक्ट्रेस के साथ रही थीं. इस दौरान का एक किस्सा भी सोनम ने शेयर किया.

Advertisement
X
श्रीदेवी संग सोनम कपूर
श्रीदेवी संग सोनम कपूर

Advertisement

सोनम कपूर ने अपनी चाची श्रीदेवी की पहली बरसी पर उनके साथ बिताई बचपन की यादों को साझा किया है. श्रीदेवी ने पिछले साल 24 फरवरी को अंतिम सांस ली थी. उन्होंने फिल्मों में खूब नाम कमाया. उन्हें बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार के रूप में भी जाना जाता है. हाल ही में एक मनोरंजन चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर ने उन्हें याद किया.

श्रीदेवी के साथ अपने बचपन की यादों को लेकर सोनम कपूर ने कहा, "उनके साथ बिताई बचपन की यादें आज भी जवां हैं. मैं उनके साथ कई सालों तक थी. मुझे अपने बेडरूम में हर दिन उनकी याद आती है वह मुझे टीवी पर 'हम हैं राही प्यार के' दिखाती थीं. मैं इसे कभी नहीं भूल सकती."

सोनम ने यह भी बताया कि श्रीदेवी की पसंदीदा फिल्म शेखर कपूर की 1987 ब्लॉकबस्टर "मिस्टर इंडिया" थी, जिसमें अनिल कपूर भी थे. सोनम, अनिल कपूर की बेटी हैं. बता दें कि अंतिम संस्कार के दौरान जब श्रीदेवी को राजकीय सम्मान दिया गया था तब सोनम समेत परिवार के अन्य लोगों ने एक स्टेटमेंट जारी कर शुभचिंतकों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था.

Advertisement

View this post on Instagram

🙏 The past few days have been trying times for us as a family. Today, particularly, has been one of the hardest. We laid to rest a beautiful soul who has gone too soon. She leaves behind a legacy that is unique. Her talent was undeniable, her beauty unmatched and her ability to connect with the audience was legendary. Sri had the same connect with her family as well. The one thing that helped us all get through these last few days, was the amazing amount of love and support from everyone — be it her many colleagues, to her innumerable fans, her caring friends and loving family, from across the country and the world. This outpouring of love is the memory that we would like Khushi and Janhvi to have of their mother... a woman who was loved unquestionably by everyone. Let us all who loved Sri, envelope her two little ones, her life, as she often called them, with as much or more love than we gave Sri so that they can live their lives ahead with a little less ache in their hearts. Let us help them remember their mother fondly, with that beloved twinkle in her eyes, and help them build a life and be what Sri had dreamt for them. To the members of the media, we ask that you respect the privacy of the family and allow us the space to grieve. Sri lived her life with dignity and we implore, that you give her the same respect.

Advertisement

A post shared by Zoya Solanki (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

1st death anniversary of #sridevi today according to the hindu calendar. Her family is in. Chennai for puja.

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

उन्होंने कहा था कि हम एक खूबसूरत आत्मा के इतनी जल्दी चले जाने का शोक मना रहे हैं. वह एक ऐसी विरासत छोड़ गई हैं जो अनोखी है. उनकी सुंदरता बेजोड़ थी उनकी प्रतिभा बेमिशाल थी और इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी, एक शादी अटेंड करने दुबई गई थीं, जहां कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया. श्रीदेवी के इस कदर चले जाने से देशभर में शोक की लहर फैल गई थी. उनके निधन के बाद साल 2018 में उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया और लोगों की प्रशंसा पाने में सफल रहीं. अब छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार बताई जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement