scorecardresearch
 

आयुष्मान को सोनम कपूर ने सिखाया फैशन का पाठ

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अभिनेत्री सोनम कपूर से फैशन के गुर सीखे हैं. आयुष्मान ने हाल ही में यश राज फिल्म्स की एक अनाम फिल्म का एक हिस्सा खत्म किया जिसमें सोनम भी हैं.

Advertisement
X

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अभिनेत्री सोनम कपूर से फैशन के गुर सीखे हैं. आयुष्मान ने हाल ही में यश राज फिल्म्स की एक अनाम फिल्म का एक हिस्सा खत्म किया जिसमें सोनम भी हैं.

Advertisement

28 वर्षीय खुराना ने कहा, 'सोनम बहुत प्रतिभाशाली हैं और फैशन जानती हैं. मैं उनसे फैशन के नुस्खे लेता रहता था.' इस बीच सोनम सेट पर आयुष्मान के मयार्दापूर्ण व्यवहार से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने उनको सज्जन पुरुष का खिताब दे डाला.

इस बारे में पूछे जाने पर आयुष्मान ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि इस बारे में मैं क्या कहूं लेकिन वह बहुत अच्छी हैं और अगर आपका सह-कलाकार अच्छा होता है तो आप खुद ही सज्जन बन जाते हैं.'

यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है जिसका निर्देशन नुपूर अष्ठाना कर रही हैं और इसके लेखक हबीब फैजल हैं. फिल्म की अगली शूटिंग आयुष्मान की 'नौटंकी साला' की रिलीज के बाद होगी. ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement