scorecardresearch
 

वीरे दी वेडिंग सच्चाई के करीब, असल जिंदगी में भी हम पीते हैं और गाली देते हैं: सोनम कपूर

इन दिनों सोनम कपूर आहूजा, करीना कपूर खान,  स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म के मैसेज और महिला सशक्तिकरण पर बात की.

Advertisement
X
सोनम कपूर आहूजा, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया
सोनम कपूर आहूजा, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया

Advertisement

इन दिनों सोनम कपूर आहूजा, करीना कपूर खान,  स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म के मैसेज और महिला सशक्तिकरण पर बात की.

ट्रेलर देख कर पता चलता है कि ये फिल्म चार बिंदास लड़कियों की कहानी है. फिल्म के बोल्ड कंटेंट को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. जब सोनम से पूछा गया कि क्या ये फिल्म महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को कमजोर कर महिलाओं को पुरुषों की तरह बर्ताव करने का संदेश देती है. इस पर सोनम ने कहा-  'मुझे नहीं लगता कि ये सवाल लड़कों से पूछा जाएगा कि आप ड्रिंक या स्मोक करते हैं, या गाली देते हैं या सैक्शुअली एक्टिव हैं. क्या इससे आपकी मर्दानगी कम हो जाती है?'

वीरे दी वेडिंग के पोस्टर को ध्यान से देखा? सोनम, करीना के साथ स्मृति ईरानी भी

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- 'लोग चार लड़कियों को एक शहरी वातावरण में देख रहे हैं, जो अपनी मर्जी की जिंदगी जी रही हैं. हममें से बहुत लोग ऐसे बैकग्राउंड से आते हैं, हम गाली देते हैं, हम ड्रिंक करते हैं और हम सैक्शुअली एक्टिव भी हैं. हम शादी का इंतजार नहीं करते.'

स्वरा ने आगे कहा- 'बस हम इसे स्क्रीन पर दिखा रहे हैं तो इसका मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? जब हम पुरुष कैरेक्टर को वास्तविकता के करीब दिखाना चाहते हैं तो महिला कैरेक्टर को ऐसे क्यों नहीं दिखाया जा सकता?'

वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर लॉन्च, शराब पीकर गाली दे रही हैं सोनम कपूर

आपको बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होगी. इसे रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement