आर बाल्की के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को भरपूर सराहना मिल रही है. फिल्म के कलाकारों की भी जमकर तारीफ हो रही है. अक्षय और राधिका के साथ नजर आने वाली सोनम कपूर फिल्म में अपने अभिनय को लेकर काफी खुश हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म से जुड़े अनुभव शेयर किए हैं.
सोनम फिल्म को लेकर तारीफों को बोनस की तरह मानती हैं. उन्होंने कहा, किसी भी कलाकार के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है कि वो ऐसी फिल्म का हिस्सा बने जो अच्छी पटकथा पर आधारित हो. जिससे वो एक इंसान के रूप में बेहतर बन सके. उन्हें ऐसी फिल्मों से प्यार है जिसकी पटकथा, स्टोरी स्टारकास्ट सब अच्छी हो.
Box Office पर पैडमैन का जलवा, 4 दिनों में कमा लिए इतने करोड़
उन्होंने कहा, आज का दौर कंटेंट प्रधान है. मुझे ऐसी फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है जिसका कंटेंट अलग हो. उनके लिए ये खुशी की बात है कि फिल्ममेकर्स उनपर भरोसा करते हैं और उन्हें चैलेंजिंग रोल करने के मौका देते हैं. उन्होंने कहा, शुरू-शुरू में उनकी एक्टिंग में ज्यादा परिपक्वता नहीं थी पर धीरे-धीरे उनके अंदर सुधार आया है. वो हर फिल्म से अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश करती रहती हैं.
इसलिए अच्छे लोगों के साथ काम करना चाहती हैं सोनम
सोनम ने कहा, उनकी प्राथमिकता खुद को एक इंसान के रूप में बेहतर बनाने की है. अगर आप अच्छे उद्देश्य और अच्छी नियत से काम करते हैं तो कभी आप के साथ बुरा नहीं होगा. विवादों और कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए वो चाहती हैं कि अच्छे लोगों के साथ काम करें और ऐसे लोगों से दूर रहें जो उन्हें सेट पर टॉर्चर करते हों.
REVIEW: पीरियड की तकलीफ ने बनाया 'पैडमैन', दमदार है अक्षय की फिल्म की कहानी
बता दें कि मेंस्ट्रुअल हाइजिन पर बनी उनकी फिल्म पैडमैन को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अपनी रिलीज के हफ्ते भर के अंदर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में सोनम कपूर के साथ अक्षय कुमार ने अभिनय किया है, फिल्म में राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं.