सोनम कपूर हमेशा से ही बॉलीवुड की फैशन डीवा रही हैं और उनके एक्टिंग स्किल्स की तारीफें अक्सर होती रहती हैं. बहन रिया कपूर के साथ मिलकर एक नया ब्रांड लॉन्च करने से लेकर बॉलीवुड में अपने काम और आनंद आहूजा से बिग फैट पंजाबी वेडिंग तक, सोनम ने अपने सभी फैंस को खूब प्रेरित किया है. सोनम कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और हमेशा अपने फैंस को अपनी जिंदगी से जुडी छोटी-बड़ी जानकारी देती रहती हैं.
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. सभी को अपने बूढ़े होने का डर होता है और लगभग हर इंसान अपनी स्किन और लुक्स को हमेशा अच्छा रखना चाहता है. एक एक्ट्रेस की जिंदगी में उम्र और बुढ़ापा ही सबसे बड़ी मुश्किल होती है. सोनम कपूर ने एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप उनका बूढ़ा रूप देख सकते हैं. ये तस्वीर उनके किसी फैन द्वारा फोटोशॉप की गई है, जिसे सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. सोनम के फैन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, देखो, जब वो 75-80 साल की हो जाएंगी तो ऐसी दिखेंगी. लेकिन वे खूबसूरत हैं. सच में हमेशा के लिए ब्यूटी क्वीन.'
इस तस्वीर को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि सोनम अपने बुढ़ापे में भी हमेशा की खूबसूरत ही रहेंगी.
उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोनम कपूर फिलहाल फिल्म जोया फैक्टर में काम कर रही हैं. ये फिल्म लेखिका अनुजा चौहान की इसी नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म में सोनम के साथ साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर अभिषेक शर्मा बना रहे हैं. इसकी रिलीज डेट 20 सितम्बर 2019 तय की गई है.