scorecardresearch
 

बार‍िश में भीगतीं सोनम कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज, पति आनंद बोले- जादुई

सोनम कपूर ने कुछ थ्रोबैक फोटोज साझा की हैं. जिसके साथ ही उन्होंने एक खूबसूरत कव‍िता भी पोस्ट की है. सोनम के इस पोस्ट पर उनके पति आनंद आहूजा ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इनमें वे बार‍िश में खुशी से नाचती नजर आ रही हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ ही सोनम ने एक कव‍िता भी साझा की है, जिसमें सावन की बूंदों के साथ ही पिया के इंतजार को भी महसूस किया जा सकता है. सोनम के इस पोस्ट पर उनके पति आनंद आहूजा ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया है.

सोनम ने दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'नैना बरसे, रिमझिम रिमझिम...पिया तोरे आवन की आस, वो दिन मेरी निगाहों में, वो यादें मेरी आहों में, ये दिल अब तक भटकता है, तेरी उल्फत की राहों में, सूनी सूनी राहें, सहमी सहमी बाहें, आंखों में है बरसों की प्यास, नैना बरसे रिमझिम... नज़र तुझ बिन मचलती है, मोहब्बत हाथ मलती है, चला आ मेरे परवाने...

Advertisement

सोनम के इस पोस्ट पर पति आनंद आहूजा ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा- 'जादुई'. उनका एक शब्द का यह रिएक्शन काफी कुछ कहता है. सोनम के प‍िता अन‍िल कपूर ने भी इस पर अपना कमेंट दिया है.

View this post on Instagram

नैना बरसे, रिमझिम रिमझिम पिया तोरे आवन की आस वो दिन मेरी निगाहों में वो यादें मेरी आहों में ये दिल अब तक भटकता है तेरी उल्फत की राहों में सूनी सूनी राहें, सहमी सहमी बाहें आँखों में है बरसों की प्यास नैना बरसे रिमझिम... नज़र तुझ बिन मचलती है मोहब्बत हाथ मलती है चला आ मेरे परवाने वफ़ा की शम्मा जलती है ओ मेरे हमराही, फिरती हूँ घबरायी जहाँ भी है आ जा मेरे पास नैना बरसे रिमझिम... अधूरा हूँ मैं अफसाना जो याद आऊँ चले आना मेरा जो हाल है तुझ बिन वो आकर देखते जाना भीगी भीगी पलकें, छम-छम आँसू छलकें खोयी खोयी आँखें हैं उदास नैना बरसे रिमझिम... ये लाखों गम ये तन्हाई मोहब्बत की ये रुसवाई कटी ऐसी कई रातें ना तुम आए ना मौत आई ये बिंदिया का तारा, जैसे हो अंगारा मेहंदी मेरे हाथों की उदास नैना बरसे रिमझिम...

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

Advertisement

हाल ही में सोनम ने आनंद के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे दोनों बोट राइड लेते नजर आ रहे थे. इसी के साथ उन्होंने लिखा था- 'मेरे पति की सराहना करते हुए यह पोस्ट लिख रही हूं. आज एक्स्ट्रा मेहरबान होने और प्यार करने के लिए थैंक्यू. मुझे सच में इसकी जरूरत थी. ढेर सारा प्यार'.

View this post on Instagram

The best best husband in the world , who gives me everything that I truly need. He is my blessing on my birthday. Love you @anandahuja from the first day I hugged you.

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

बॉलीवुड के इस खान ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर मचाया था दंगल

सोनम इन दिनों मुंबई में अपनी मां के घर में हैं. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद वे भी अपने मम्मी-डैडी से मिलने मुंबई चली आईं. वे पति आनंद के साथ ही मुंबई में हैं. उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थीं.

Advertisement
Advertisement