बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इनमें वे बारिश में खुशी से नाचती नजर आ रही हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ ही सोनम ने एक कविता भी साझा की है, जिसमें सावन की बूंदों के साथ ही पिया के इंतजार को भी महसूस किया जा सकता है. सोनम के इस पोस्ट पर उनके पति आनंद आहूजा ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया है.
सोनम ने दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'नैना बरसे, रिमझिम रिमझिम...पिया तोरे आवन की आस, वो दिन मेरी निगाहों में, वो यादें मेरी आहों में, ये दिल अब तक भटकता है, तेरी उल्फत की राहों में, सूनी सूनी राहें, सहमी सहमी बाहें, आंखों में है बरसों की प्यास, नैना बरसे रिमझिम... नज़र तुझ बिन मचलती है, मोहब्बत हाथ मलती है, चला आ मेरे परवाने...
सोनम के इस पोस्ट पर पति आनंद आहूजा ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा- 'जादुई'. उनका एक शब्द का यह रिएक्शन काफी कुछ कहता है. सोनम के पिता अनिल कपूर ने भी इस पर अपना कमेंट दिया है.
View this post on Instagram
Advertisement
हाल ही में सोनम ने आनंद के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे दोनों बोट राइड लेते नजर आ रहे थे. इसी के साथ उन्होंने लिखा था- 'मेरे पति की सराहना करते हुए यह पोस्ट लिख रही हूं. आज एक्स्ट्रा मेहरबान होने और प्यार करने के लिए थैंक्यू. मुझे सच में इसकी जरूरत थी. ढेर सारा प्यार'.
View this post on Instagram
सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
बॉलीवुड के इस खान ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर मचाया था दंगल
सोनम इन दिनों मुंबई में अपनी मां के घर में हैं. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद वे भी अपने मम्मी-डैडी से मिलने मुंबई चली आईं. वे पति आनंद के साथ ही मुंबई में हैं. उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थीं.