सोनम कपूर की शादी इस साल हुई बॉलीवुड की सबसे मशहूर शादियों में से एक रही. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनम कपूर ने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ाई थी, ताकि उनकी क्लोज फ्रेंड स्वरा भास्कर शादी में शरीक हो सकें. एक रेडियो स्टेशन से बातचीत में स्वरा भास्कर ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
मैं स्टारडम और फेम के पीछे नहीं भागती: सोनम कपूर
सोनम की मां सुनीता कपूर और पिता अनिल कपूर ने पंडित से बातचीत करने के बाद 12 अप्रैल को शादी की तारीख तय की थी. लेकिन स्वरा के भाई ईशान भी इसी रोज शादी कर रहे थे. स्वरा ने बताया- सोनम वीरे दी वेडिंग के सेट पर मायूस सी पहुंचीं. मैं समझ रही थी कि उसकी उदासी के पीछे क्या वजह है. स्वरा ने बताया कि सोनम ने उन्हें यह समझाने की कोशिश की थी कि वह अपने माता-पिता से बात करके ईशान की शादी की तारीख बदलवा दें.
Photo of the Day: स्ट्रीट वॉक पर सोनम-आनंद, यूं की मस्ती
जानकारी के मुताबिक दोनों ही एक्ट्रेसेज ने अपने घर में माता-पिता से शादी की तारीख बदलवाने की बात की थी. सोनम अनिल और सुनीता को मना पाने में कामयाब रहीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम और स्वरा 1 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म "वीरे दी वेडिंग" में साथ नजर आएंगी. फिल्म में भी दोनों एक्ट्रेसेज पक्की सहेलियों का किरदार निभा रही हैं.