scorecardresearch
 

वायरल हो रही है महंगी ड्रेस में सोनम कपूर की तस्वीरें, इतनी है कीमत

सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन दीवा मानी जाती हैं. वे अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चाहे मौका कोई भी हो उनका लुक और ड्रेस चर्चा का विषय बन जाता है.

Advertisement
X
सोनम कपूर फोटो इंस्टाग्राम
सोनम कपूर फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन दीवा मानी जाती हैं. वे अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चाहे मौका कोई भी हो उनका लुक और ड्रेस चर्चा का विषय बन जाता है. सोनम का फैशन न केवल क्लासी होता है बल्कि महंगा भी होता है. इन दिनों सोनम का नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने महंगी ड्रेस पहनी हुई हैं.

दरअसल, सोनम एक स्टोर की लॉन्चिंग में दिल्ली में पहुंची थीं. इस दौरान वे मस्टर्ड येलो कलर की ड्रेस और मैचिंग जूते पहने हुए नजर आईं. इस कॉम्बिनेशन में वे बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं. सोनम के इस Silvia Tcherassi Miosotis ड्रेस की बात करें को इसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. इसकी कीमत 67 हजार रुपये हैं. इस ड्रेस में सोनम कपूर ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है. 

Advertisement

View this post on Instagram

In @silviatcherassi for the @filaindia collaboration with @vegnonveg 💄 @tanvichemburkar 📸 @kunaalbose FILAxVEGNONVEG 👟 STYLE 👗 @chandiniw

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

In @silviatcherassi for the @filaindia collaboration with @vegnonveg 💄 @tanvichemburkar 📸 @kunaalbose FILAxVEGNONVEG 👟 STYLE @chandiniw

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

वर्क फ्रंट की बात करें को सोनम कपूर आखिरी बार एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में नजर आई थीं. इसमें उन्होंनें स्वीटी चौधरी का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके पिता अनिल कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यू मिले थे.

गौरतलब है कि सोनम अपनी अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर में बिजी हैं. यह फिल्म इसी नाम के एक नॉवेल पर आधारित है. इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. फिल्म में साउथ एक्टर दलकीर सलमान भी सोनम के साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की रिलीज के साथ लॉन्च किया जाएगा. फिलम में सोनम, जोया सोलंकी का कैरेक्टर प्ले करेंगी.

Advertisement
Advertisement