कई नामचीन पत्रिकाओं के कवर पेज की शोभा बढ़ा चुकीं अभिनेत्री सोनम कपूर अब ब्राइडल पत्रिका 'हार्पर्स बाजार ब्राइड' (Harper's Bazaar Bride) के आवरण की खूबसूरती बढ़ाने जा रही हैं.
लाल, पीले और सुनहरे रंगों वाले दुल्हन के लिबास में कवर पेज पर सोनम की तस्वीर ही भावी दूल्हे-दुल्हन और हायर सोसायटी वाले लोगों को पत्रिका खरीदने के लिए लुभाने में पर्याप्त होगी.
'हार्पर्स बाजार ब्राइड' महंगे विवाह-समारोहों की तैयारियों के मद्देनजर सबसे ज्यादा बिकने वाली पत्रिका मानी जा रही है. पत्रिका में दूल्हा-दुल्हन के लिबास, इंटरनेशनल लाइफस्टाइल, लोकप्रिय समारोह स्थल, हनीमून पैकेज, शानदार भोज की व्यवस्था आदि की जानकारियां होंगी.
सोनम की तस्वीरें बीते साल जीक्यू इंडिया, हाय ब्लिट्ज, वोग इंडिया और एली इंडिया जैसी पत्रिकाओं में छप चुकी है.