सोशल मीडिया पर यूं तो सभी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है लेकिन कई बार लोगों को ऐसा करना भारी पड़ जाता है. सेलेब्स के साथ ऐसा अक्सर तब होता है जब लोगों को उनके विचार पसंद नहीं आते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं और लोग जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा, "फर्जी प्रोपेगैंडा से सावधान रहें. सोशल मीडिया जहर साबित हो सकता है. ये आपको धीरे-धीरे मारेगा लेकिन बढ़ती नफरत के चलते ये आपको जरुर मारेगा." सोनम के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर घेरा है. एक यूजर ने लिखा, "इस मैसेज को अपने बॉलीवुड ग्रुप्स में भी कॉपी पेस्ट कर दो."
Beware of fake propaganda. Social media can be poison. It will kill you slowly but surely with its hate.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 4, 2020
Have fun with your Husband. Don't get into Political issues.
— INDIAN 🇮🇳 (@anilandy) January 4, 2020
Why are you still here? Deactivate you twitter account then live peacefull. Don't create panic
— Kumarswamy 😎 (@kumarswamy_hm) January 4, 2020
एक अन्य यूजर ने सोनम को जवाब देते हुए लिखा, "बिल्ली हज को चली... वाह हिपोक्रैट वाह." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अपने पति के साथ मजे करो. राजनीतिक मसलों में मत पड़ो." एक यूजर ने लिखा, "तुम अभी तक यहां हो? अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करो और फिर चैन से रहो. माहौल मत बनाओ."तुम ना बताई होती तो हम मर ही जाते,
स्लोली स्लोली 😂😂
— Avi Bharti 🚩💯% फॉलो 🔙🚩 (@BhartiAvishek) January 4, 2020Advertisement
द जोया फैक्टर में आई थीं नजर
एक अन्य यूजर ने सोनम का मजाक बनाते हुए लिखा, "तुम ना बताई होती तो हम मर ही जाते, स्लोली स्लोली." सोनम के इस ट्वीट पर ढेरों लोगों ने जवाब दिया है और अधिकतर ने उन्हें ट्रोल किया है. सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं. उसके बाद से उनके किसी भी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं हुआ है.