सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'नीरजा' का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म विमान परिचारिका नीरजा भनोट पर आधारित है, जिन्होंने पैन एम की उड़ान संख्या 73 के अगवा होने के बाद यात्रियों को बचाने के दौरान अपनी जान दे दी थी.
फिल्म निर्माताओं के एक बयान के अनुसार, 19 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 43.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले सप्ताह में ही 22.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
बयान में कहा गया कि रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की कमाई बढ़ रही है. सोमवार को फिल्म ने जहां 3.7 करोड़ रुपये कमाए थे , वहीं मंगलवार को 3.41 करोड़ रुपये, बुधवार को 3.14 करोड़ रुपये, गुरुवार को 3.06 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 3.15 करोड़ रुपये और शनिवार 5 करोड़ की कमाई की.
#Neerja has MASSIVE jump on Sat, despite crucial cricket match [Week 2] Fri 3.15 cr, Sat 5 cr. Total: ₹ 43.47 cr. India biz. OUTSTANDING!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 28, 2016
इस फिल्म में शबाना आजमी, शेखर रवजियानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म को हर ओर से प्रशंसा मिल रही है.