एक्ट्रेस सोनम कपूर के फैन्स को उनकी अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन इससे पहले उनके फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी है. दरअसल सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह इन दिनों एक बीमारी से जूझ रही हैं.
बता दें कि पर्यावरण में आए बदलाव के कारण सोनम कपूर को सांस लेने में इतनी तकलीफ हो रही है कि उन्हें ब्रोंकाइटिस नाम की बीमारी हो गई है. इस बात की जानकारी खुद सोनम कपूर ने ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर की है. सोनम ने ट्वीट किया है, 'मुझे जिंदगी में कभी सांस लेने में तकलीफ नहीं हुई. लेकिन कुछ समय से मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है और मुझे ब्रोंकाइटिस हो गया है. यह बहुत डरावना है.'
सोनम कपूर पर भड़के अमिताभ बच्चन, जानें क्या है वजह?
यही नहीं सोनम कपूर ने एक्ट्रेस रिचा चड्ढा के पोस्ट को रीट्वीट भी किया है, जिसमें रिचा ने बताया है कि उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है. रिचा ने लिखा है, 'किसी और को मुंबई के ऊपर धुंध दिख रही है? पिछले कुछ दिनों से मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है. ऐसा लग रहा है कि हम पाउडर खा रहे हैं.'
Have never had breathing issues in my life. But have been wheezing and developed bronchitis. It’s so scary https://t.co/PpxehtuUYX
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) November 1, 2017
राधिका आप्टे को छोड़ सोनम कपूर संग 'अफेयर' में फंसे अक्षय कुमार
क्या होती है ब्रोंकाइटिस की बीमारी
ब्रोंकाइटिस सांस की बीमारी है जो ब्रोन्कियल नलिकाओं (ब्रांकाई), जो कि नाक और फेफड़ों के बीच में हवा के लिए स्थान है, की परतों की सूजन की वजह से होती है. इसे सामान्य तौर पर छाती की सर्दी भी कहा जाता है. ब्रोंकाइटिस मुख्य रूप से दो तरह का होता है एक्यूट (एक से तीन सप्ताह की अवधि) और क्रोनिक यानी लगातार दो वर्षों तक, हर साल कम-से-कम तीन माह तक रहने वाली बीमारी.