scorecardresearch
 

यौन उत्पीड़न पर सोनम कपूर की सहेली का दर्द- 7 भाई बहनों की जिम्मेदारी, चुप ही रहना बेहतर

Sonam talks about her friends who had to face sexual harrasement: अपने दोस्त के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा कि 'वो ताउम्र पीड़िता का टैग लेकर अपनी पूरी ज़िंदगी नहीं बिताना चाहती है खासतौर पर बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री में जहां हमेशा उगते सूरज को सलाम किया जाता है'

Advertisement
X
सोनम कपूर  (फोटो : इंस्टाग्राम)
सोनम कपूर (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

Sonam talks about her friends who had to face sexual harrasement एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा बॉलीवुड में प्रोग्रेसिव मुद्दों को लेकर काफी मुखर रही हैं. हाल ही में कॉफी विद करण के सीज़न 6 में उन्होंने एलजीबीटीक्यू समुदाय को समर्थन की बात को दोहराया था. इसके अलावा मीटू कैंपेन पर भी वे अपनी राय रखती आई हैं. सोनम ने हाल ही में अपने दो बेहद करीबी दोस्तों के बारे में बताया था जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण का शिकार होना पड़ा.

हालांकि दोनों को इस पर चुप रहना बेहतर लगा. सोनम ने अब अपनी एक और एक्ट्रेस दोस्त की कहानी साझा की है. बिजनेस ऑफ़ फैशन के साथ एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि "वो ताउम्र पीड़िता का टैग लेकर अपनी पूरी ज़िंदगी नहीं बिताना चाहती है, खासतौर पर बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री में जहां हमेशा उगते सूरज को सलाम किया जाता है. वो एक महत्वाकांक्षी महिला है, लेकिन उन पर अपने सात भाई-बहनों की ज़िम्मेदारी भी है."

Advertisement

"यही कारण है कि उन्होंने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न पर चुप रहने का फैसला किया है."

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Kapoor (@sonamakapoorfc) on

View this post on Instagram

Birthdays are just another reason to celebrate!! Happy Birthday to @sonamkapoor ! Wishing lots of love and luck from all of her fans!

A post shared by Sonam Kapoor (@sonamakapoorfc) on

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Kapoor (@sonamakapoorfc) on

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Kapoor (@sonamakapoorfc) on

सोनम फिलहाल अपनी नई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. वे हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट करती नज़र आई थीं. सोनम और उनके पिता अनिल कपूर ने इस फिल्म में पहली बार काम किया है. राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम भूमिका में हैं.

इससे पहले सोनम की फिल्म वीरे दी वेडिंग अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही थी. फिल्म में करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को सोनम की बहन रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया था. हाल ही में सोनम अपनी बहन रिया और मां सुनीता के साथ गोवा में एक शादी में भी नज़र आईं थी. रिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसमें सोनम मशहूर डिज़ाइनर रोहित बल की एक ट्रेडेशनल ड्रेस में दिखाई दी थी. 

Advertisement
Advertisement