scorecardresearch
 

कोरोना खतरे के बीच लंदन से भारत क्यों लौटी थीं सोनम? एक्ट्रेस ने बताया

सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा संग 18 मार्च को लंदन से वापस लौटी थीं. सोनम ने इंस्टाग्राम पर लंदन से नई दिल्ली की अपनी यात्रा के बारे में बात की थी और उन्होंने ये भी बताया था कि तमाम रिस्क के बीच उन्होंने भारत लौटने का फैसला क्यों किया था.

Advertisement
X
सोनम कपूर और अनिल कपूर
सोनम कपूर और अनिल कपूर

Advertisement

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बीच 18 मार्च को सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा संग यूके से भारत पहुंची थीं. सोनम इस बात को लेकर भी हैरान थीं कि लंदन एयरपोर्ट पर किसी तरह की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है. हालांकि उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस स्क्रीनिंग को लेकर भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की थी.

सोनम ने इंस्टाग्राम पर लंदन से नई दिल्ली की अपनी यात्रा के बारे में बात की थी. उन्होंने हाल ही में अनुपमा चोपड़ा के साथ वीडियो कॉल में इस बात पर भी प्रकाश डाला कि तमाम रिस्क के बीच उन्होंने लंदन से भारत लौटने का फैसला क्यों किया था.

View this post on Instagram

Advertisement

I would like to extend my sincere gratitude to all those who could attend and participate in #TheGyaanProject. Your contribution and wishes mean a lot, thank you for supporting such an amazing cause. DOP: @victoriakrundysheva Creative direction: @orry1

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

सोनम ने बताया, ट्रैवल बैन से ठीक पहले हमने भारत आने का फैसला किया था. ऐसा हमने इसलिए किया था क्योंकि मेरे पिता 63 साल के हो चुके हैं. वो भले ही इस बात से नफरत करते हों कि वे उम्र के छठे दशक में प्रवेश कर चुके हैं लेकिन ये सच है. मेरी मां भी 63 साल की है और हमें उनका ख्याल रखना है, इसलिए हम वापस लौटे. बता दें कि कोरोना के खतरे के चलते सोनम और आनंद ने भारत लौटने के बाद अपने आपको सेल्फ-आइसोलेशन में भी रखा था.

सोनम ने इसके अलावा इंस्टाग्राम पर सुरक्षा बरतने और लगातार हाथ धोने की अपील भी की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि लोगों को अपने पालतू जानवरों को छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि उनसे कोरोना नहीं फैलता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर की पिछली फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' थी. इस फिल्म में वे राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अपने पिता के साथ पहली बार काम किया था.

Advertisement
Advertisement