scorecardresearch
 

जानें कान्स में सोनम कपूर का कैसा रहा है जलवा

सोनम कपूर 15 और 16 मई को कान्स में रेड कारपेट पर नजर आएंगी. वे कान्स जाने से पहले मैनचेस्ट रूकेंगी और वहां फिटिंग्स का फाइनल राउंड करेंगी.

Advertisement
X

Advertisement

फ्रांस का कान फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है और दुनिया भर से हस्तियों का तांता लगना शुरू हो गया है. भारत से फिल्में जा रही हैं और सितारे भी वहां पहुंच रहे हैं.

15 मई को सोनम कपूर भी वहां पहुंचेंगी. जब भी वह कान्स जाती हैं तो इनके कपड़े चर्चा का विषय बनते हैं और उनका स्टाइल सुर्खियों में आता है. आइए हम बताते हैं कि पिछले पांच साल यानी 2011 से लेकर 2015 तक कान्स में सोनम कपूर चार बार नजर आ चुकी है. आइए देखतें हैं उन्होंने इन मौकों पर कौन-सी ड्रेस पहनी है:

2011: सोनम ने कान्स में रेड कारपेट पर पहला कदम रखा. उन्होंने ज्यां पॉल गॉतिए के गाउन से सबका दिल जीत लिया.

2013: डोल्स गबाना के गाउन में परियों की कहानियों की  शहजादी जैसी नजर आ रही थीं.

Advertisement

2014: इस बार उन्होंने कुछ विंटेज लुक अपनाया  और वे एली साब के विंटेज गाउन में नजर आईं. इस ड्रेस में वे हॉलीवुड के पुराने जमाने की हीरोइन जैसी लगीं. इसी साल वे अनामिका खन्ना की ब्लश पिंक साड़ी में भी दिखी थीं.


2015: पिछले साल रैल्फ ऐंड रूसो की इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की ड्रेस ने तो उन्होंने वहां सबका चहेता बना दिया था.

सोनम कपूर 15 और 16 मई को कान्स में रेड कारपेट पर नजर आएंगी. वे कान्स जाने से पहले मैनचेस्ट रूकेंगी और वहां फिटिंग्स का फाइनल राउंड करेंगी.

Advertisement
Advertisement