ऐक्ट्रेस और इंटरनेशनल फैशन आइकन सोनम कपूर ने स्टाइलिस्ट परनिया कुरैशी के साथ अपने पुराने कपड़ों को लेकर कौलेबोरेशन किया है. इसके तहत सोनम के कपड़े परनिया की पॉप-अप शॉप पर बेचे जाएंगे, और इनसे होने वाला फायदा स्माइल फाउंडेशन को जाएगा.
सोनम कपूर लंबे समय से स्माइल फाउंडेशन से जुड़ी हैं. यह गरीब बच्चों और युवाओं की मदद से जुड़ा एनजीओ है और यह देश के 25 राज्यों में काम करता है. सोनम की वॉर्डरोब में देसी-विदेशी टॉप ब्रांड्स शामिल हैं. इनमे रॉबर्टो कैवेलाई, मार्क केन, हैल्स्टन हैरिटेज, अनिता डोंगरे, परनिया कुरैशी, निशिका लुल्ला, अत्सु, मसाना और डिज्नी समेत कई बड़े ब्रांड्स के कपड़े शामिल हैं.
इस बारे में सोनम कहती हैं, 'मुझे वह कपड़े बेहद पसंद हैं जो परनिया और मैंने अपनी वार्डरोब से पसंद किए हैं. मैंने इन्हें एक बार ही पहना है, इससे ज्यादा नहीं. ये एकदम नए हैं और सारे का सारा पैसा चैरिटी में जाएगा. अगर आप इन्हें खरीदेंगे तो आपको पछतावे की जरूरत नहीं होगी.'