scorecardresearch
 

अब ऋतिक के साथ फिल्म करना चाहती हैं सोनम

अभिनेत्री सोनम कपूर ने ऋतिक के साथ 'धीरे-धीरे' रोमांटिक वीडियो के बाद उनके साथ फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है. 'धीरे-धीरे' रोमांटिक वीडियो में लोकप्रिय रैपर यो यो हनी सिंह ने गाना गाया है.

Advertisement
X
सोनम-ऋतिक का रोमांटिक वीडियो हुआ था मशहूर
सोनम-ऋतिक का रोमांटिक वीडियो हुआ था मशहूर

अभिनेत्री सोनम कपूर ने ऋतिक के साथ 'धीरे-धीरे' रोमांटिक वीडियो के बाद उनके साथ फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है. 'धीरे-धीरे' रोमांटिक वीडियो में लोकप्रिय रैपर यो यो हनी सिंह ने गाना गाया है.

दोनों की बेहतरीन जोड़ी वाले इस वीडियो को यूट्यूब पर दो करोड़ से अधिक लोगों ने देखा. इस वीडियो दर्शकों से मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया के बाद ऋतिक ने शुक्रवार को ट्वीट कर सोनम को पूछा, 'ओय, दो करोड़ के पार. हम अगला क्या कर रहे हैं?'

इसकी प्रतिक्रिया में सोनम ने ट्वीट पर अभिनेता के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर कर लिखा, 'ऋतिक फिल्म करने के बारे में क्या ख्याल है?'

सोनम और ऋतिक का रोमांटिक वीडियो पहली सितम्बर को यूट्यूब पर आधिकारिक तौर पर टी-सिरीज चैनल द्वारा जारी किया गया था. यह वर्ष 1990 के दशक की सफल फिल्म 'आशिकी' का गाना है, जिसे दोबारा फिल्माया गया है.

इनपुट..IANS...

Advertisement
Advertisement