बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की वजह से चर्चा में हैं. समलैंगिक रिश्तों पर बनी फिल्म में सोनम कपूर लीड रोल निभा रही हैं. यह फिल्म शुक्रवार, 1 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच यह चर्चा भी पर है कि सोनम कपूर फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 में शामिल हो सकती हैं. हालांकि जब सोनम से एक इंटरव्यू में इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हां मैं काम कर सकती हूं लेकिन एक शर्त पर."
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सोनम कपूर से पूछा गया कि क्या वो फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 में काम कर रही हैं? सोनम ने कहा, "हां मैं फिल्म का हिस्सा जरूर बनना चाहूंगी. लेकिन एक शर्त है, मुझे फिल्म में लीड रोल मिले और फिल्म का नाम मुन्ना भाई की जगह मुन्नी बहन होना चाहिए."
सोनम की ये डिमांड अब मुन्ना भाई एमबीबीएस के डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर को कितनी रास आती है ये तो आगे पता चलेगा. फिलहाल सोनम को अपनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की रिलीज का इंतजार है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में सोनम कपूर के साथ अनिल कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का सब्जेक्ट ट्रेलर लॉन्च के बाद से चर्चा में बना हुआ है. इस फिल्म की टैग लाइन #SetLoveFree रखी गई है. फिल्म को शैली चोपड़ा ने निर्देशित किया है. विधु विनोद चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया है.