scorecardresearch
 

वोग के कवर पेज पर जलवे बिखेरेंगी सोनम कपूर

बालीवुड की नवोदित अभिनेत्री सोनम कपूर नये साल की शुरूआत में वोग पत्रिकाके नये अंक के मुख्य पृष्ठ पर राबर्ट कवली द्वारा तैयार संग्रह को पेशकरेंगी.

Advertisement
X

बालीवुड की नवोदित अभिनेत्री सोनम कपूर नये साल की शुरूआत में वोग पत्रिका के नये अंक के मुख्य पृष्ठ पर राबर्ट कवली द्वारा तैयार संग्रह को पेश करेंगी.

‘मसकली’ गर्ल पत्रिका में कवली के डिजाइन किए गए कपड़े धारण करेंगी. सोनम ने एक समाचार चैनल को बताया कि इस संग्रह की सबसे अलग बात यह है कि इसमें कोई प्रिंट नहीं है. आमतौर पर उनके संग्रह में विशेषकर पशुओं के प्रिंट होते हैं, लेकिन इस दफा ऐसा नहीं है और मुझे बेहद पसंद आया. यह बेहद सुंदर है और वास्तव में सेक्सी है.

वहीं, दूसरी तरफ कवली भी सोनम से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि वह बेहद खूबसूरत है. उसमें जादू है और वह कवली के संग्रह के लिए एकदम सही पसंद हैं. वह युवा और तेजतर्रार हैं. पत्रिका की फैशन निर्देशक अनिता श्राफ अदजानिया ने कहा कि सोनम उन लोगों में से है, जिसको फैशन की बहुत अच्छी समझ है.

Advertisement
Advertisement