बालीवुड की नवोदित अभिनेत्री सोनम कपूर नये साल की शुरूआत में वोग पत्रिका के नये अंक के मुख्य पृष्ठ पर राबर्ट कवली द्वारा तैयार संग्रह को पेश करेंगी.
‘मसकली’ गर्ल पत्रिका में कवली के डिजाइन किए गए कपड़े धारण करेंगी. सोनम ने एक समाचार चैनल को बताया कि इस संग्रह की सबसे अलग बात यह है कि इसमें कोई प्रिंट नहीं है. आमतौर पर उनके संग्रह में विशेषकर पशुओं के प्रिंट होते हैं, लेकिन इस दफा ऐसा नहीं है और मुझे बेहद पसंद आया. यह बेहद सुंदर है और वास्तव में सेक्सी है.
वहीं, दूसरी तरफ कवली भी सोनम से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि वह बेहद खूबसूरत है. उसमें जादू है और वह कवली के संग्रह के लिए एकदम सही पसंद हैं. वह युवा और तेजतर्रार हैं. पत्रिका की फैशन निर्देशक अनिता श्राफ अदजानिया ने कहा कि सोनम उन लोगों में से है, जिसको फैशन की बहुत अच्छी समझ है.