scorecardresearch
 

अनिल कपूर की शादी को 36 साल पूरे, बेटी सोनम ने विश की मैरिज एनिवर्सरी

बेटी सोनम कपूर ने भी अनिल और सुनिता को विश किया है. सोनम ने लिखा- हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी पैरेंट्स. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और बहुत मिस कर रही हूं. शादी के 36 साल और डेटिंग के 11 साल.

Advertisement
X
अनिल और सोनम कपूर
अनिल और सोनम कपूर

Advertisement

एक्टर अनिल कपूर 19 मई को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. अनिल सुनिता संग 19 मई 1984 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी को 36 साल हो गए हैं. इतने लंबे समय के बाद भी सुनीता और अनिल के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. अनिल और सुनीता को सभी लोग शादी की सालगिरह की बधाईयां दे रहे हैं.

सोनम ने किया अनिल-सुनीता को विश

बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अनिल और सुनिता को विश किया है. सोनम ने लिखा- हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी पैरेंट्स. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और बहुत मिस कर रही हूं. शादी के 36 साल और डेटिंग के 11 साल. आप दोनों ने तीन मोस्ट क्रैजी और कॉन्फिडेंट बच्चे पैदा किए हैं. हमें उम्मीद है कि हमने आपको प्राउड करवाया है. सोनम ने अनिल और सुनिता की कई फोटोज भी शेयर की हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy happy anniversary parents.. I love you so much and miss you so much. 36 years married and 11 years of dating! Insane ! Your love story is the best kind filled with love laughter and family and because angst only belongs in films not real life. Love you love you love you 😍 ps ( you both also produced the three most confident and crazy children ) we hope we make you proud! @anilskapoor @kapoor.sunita

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

फैन ने विकास गुप्ता की सेक्सुअलिटी पर पूछा सवाल, मास्टरमाइंड ने दिया मजेदार जवाब

शहनाज गिल ने भाई शहबाज को किया बर्थडे विश, बताया बेस्ट फ्रेंड

View this post on Instagram

Happy 36 years of marriage and 11 years of dating. I got exhausted just writing that. Love you both. Edit-P.S @harshvarrdhankapoor isn’t photoshopped he just has that energy. But I wouldn’t put it past him to make that request.

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

View this post on Instagram

“ My Husband is My Happy Place” Happy 36th anniversary.. love you beyond time 🤗🤗🤗🤗🥰🥰🥰🥰🥰❤️❤️😀😀

A post shared by Sunita Kapoor (@kapoor.sunita) on

Advertisement

सोनम की छोटी बहन रिया कपूर ने भी अपने मम्मी-पापा को विश किया है. रिया ने लिखा- शादी के 36 साल और डेटिंग के 11 साल. वहीं सुनिता ने भी अनिल कपूर को मैरिज एनिवर्सरी विश की है. उन्होंने लिखा- मेरे हसबैंड मेरा हैप्पी प्लेस हैं. हैप्पी 36 वीं मैरिज एनिवर्सरी.

गौरतलब है कि अनिल कपूर और सुनिता के तीन बच्चे हैं. दो बेटियां और एक बेटा, सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षबर्धन कपूर. अनिल और सोनम की बात करें तो बता दें कि दोनों ने साथ में अब तक एक फिल्म की है. फिल्म का नाम है एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा. इस फिल्म में अनिल कपूर सोनम कपूर के पापा के रोल में थे. फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

Advertisement
Advertisement