बहुत कम ऐसा होता है जब सोनम कपूर और अनिल कपूर पूरे परिवार के साथ नजर आए हों. कभी सोनम पिता अनिल के साथ देखी गईं हैं तो कभी पति आनंद अहूजा के साथ, तो कभी अनिल बेटे हर्षवर्धन के साथ दिखे. काम की व्यस्तताओं की वजह से पूरा परिवार बहुत कम मौकों पर ही एक साथ नजर आता है.
अब कपूर फैमिली की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अनिल की फैमिली के सभी मेंबर एक साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोनम कपूर इस वक्त पिता अनिल कपूर, बहन रिया कपूर और पति आनंद आहूजा के साथ लंदन पहुंची हुई हैं. कपूर परिवार सोनम की कजिन सिस्टर प्रिया सिंह की शादी में शिरकत करने पहुंचा है. प्रिया सिंह, रणबीर बत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध रहीं हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोनम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें कपूर परिवार साथ नजर आ रहा है. तस्वीर में परिवार के सदस्यों के अलावा रिया कपूर के बॉयफ्रेंड करन बुलानी को भी देखा जा सकता है. कपूर परिवार के लगभग हर मेंबर ने अपने-अपने सोशल पेज पर शादी की खास पलों को साझा किया है. लेकिन सोनम ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है ये सभी तस्वीरों को मात देती है. पोज़ देते देते वक्त परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूमते नजर आए. इतना ही नहीं, कपूर खानदान की ये परफेक्ट फैमिली फोटो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रही है.
View this post on Instagram
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, सोनम आख़िरी बार पिता अनिल कपूर के साथ फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आईं थीं. अब जल्द ही सोनम बड़े पर्दे पर अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फेक्टर' में नजर आएंगी. फिल्म में सोनम के साथ मेन लीड में दलकर सलमान हैं. डायरेक्टर अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनने जा रही ये फिल्म 20 सितंबर, 2019 को रिलीज होगी.