scorecardresearch
 

लंदन में अनिल कपूर का परिवार एक साथ, फ्रेम में बेटी रिया का बॉयफ्रेंड भी

सोनम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें कपूर परिवार साथ नजर आ रहा है. तस्वीर में परिवार के सदस्यों के अलावा रिया कपूर के बॉयफ्रेंड करन बुलानी को भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
एक फ्रेम में अनिल कपूर का पूरा परिवार
एक फ्रेम में अनिल कपूर का पूरा परिवार

Advertisement

बहुत कम ऐसा होता है जब सोनम कपूर और अनिल कपूर पूरे परिवार के साथ नजर आए हों. कभी सोनम पिता अनिल के साथ देखी गईं हैं तो कभी पति आनंद अहूजा के साथ, तो कभी अनिल बेटे हर्षवर्धन के साथ दिखे. काम की व्यस्तताओं की वजह से पूरा परिवार बहुत कम मौकों पर ही एक साथ नजर आता है.

अब कपूर फैमिली की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अनिल की फैमिली के सभी मेंबर एक साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोनम कपूर इस वक्त पिता अनिल कपूर, बहन रिया कपूर और पति आनंद आहूजा के साथ लंदन पहुंची हुई हैं. कपूर परिवार सोनम की कजिन सिस्टर प्रिया सिंह की शादी में शिरकत करने पहुंचा है. प्रिया सिंह, रणबीर बत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध रहीं हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

The princess met her perfect soulmate and they lived happily ever after with all her dogs, eating the best food , the best wine and being merry! Thank you for the most beautiful time Priya didi and Ranbir! You make a beautiful pair! And a special tribute to both of you in the words of Tina Turner “You're simply the best Better than all the rest Better than anyone Anyone I've ever met I'm stuck on your heart I hang on every word you say Tear us apart Baby, I would rather be dead”

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

Fam! 💋 bhambani/Singh/Kapoor

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

सोनम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें कपूर परिवार साथ नजर आ रहा है. तस्वीर में परिवार के सदस्यों के अलावा रिया कपूर के बॉयफ्रेंड करन बुलानी को भी देखा जा सकता है. कपूर परिवार के लगभग हर मेंबर ने अपने-अपने सोशल पेज पर शादी की खास पलों को साझा किया है. लेकिन सोनम ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है ये सभी तस्वीरों को मात देती है. पोज़ देते देते वक्त परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूमते नजर आए. इतना ही नहीं, कपूर खानदान की ये परफेक्ट फैमिली फोटो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

M❤️M

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja) on

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, सोनम आख़िरी बार पिता अनिल कपूर के साथ फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आईं थीं. अब जल्द ही सोनम बड़े पर्दे पर अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फेक्टर' में नजर आएंगी. फिल्म में सोनम के साथ मेन लीड में दलकर सलमान हैं. डायरेक्टर अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनने जा रही ये फिल्म 20 सितंबर, 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement