scorecardresearch
 

पति आनंद ने छि‍पकर बनाया सोनम का वर्कआउट वीडियो, हुआ वायरल

वीडियो में सोनम कपूर का फेस थोड़ा दिखाई दे रहा है. सोनम के इस वीडियो पर सभी लोग कमेंट कर रहे हैं. वीडियो पर उनकी बहन रिया कपूर ने भी इमोजी बनाए. लेकिन इस सब में मजेदार बात ये है कि आनंद ने उनका ये वीडियो शूट किया इसके बारे में सोनम पता ही नहीं था.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

एक्ट्रेस सोनम कपूर फैंस को फिटनेस गोल्स देती हैं. वो अपनी सेहत को लेकर काफी सजग हैं. सोनम रोजाना वर्कआउट करती हैं. अब सोनम के पति आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनम एक्सरसाइज करती दिख रही हैं और गाने गुनगुना रही हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए आनंद ने लिखा- मेरी पूरी दुनिया सोनम कपूर. हैप्पी बर्थडे मंथ.

आनंद ने छुपकर बनाया सोनम का वीडियो

इस वीडियो में सोनम कपूर के फेस थोड़ा बहुत ही दिखाई दे रहा है. सोनम के इस वीडियो पर सभी लोग कमेंट कर रहे हैं. वीडियो पर उनकी बहन रिया कपूर ने भी इमोजी बनाए. लेकिन इस सब में मजेदार बात ये है कि आनंद ने उनका ये वीडियो शूट किया इसके बारे में सोनम पता ही नहीं था. सोनम ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- आप ऐसे मेरा वीडियो कैसे ले सकते हैं और इसे कैसे पोस्ट कर सकते हैं.

Advertisement

इस पर आनंद कहते हैं- मॉर्निंग कार्डियो विद माय बेबी. तुम मुझे एंटरटेन करने में कभी फेल नहीं होती. सोनम के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

View this post on Instagram

My entire 🌎🌍🌏 @sonamkapoor ! 😍🥰☺️ Happy Birthday Month! 😂❤️ ••• PS that’s your playlist @rheakapoor 🎧

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja) on

बिग बॉस के बाद एकता कपूर की वेब सीरीज में लीड रोल करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला

एक सेट पर बना था राम का शिविर-रावण का दरबार, खास तकनीक से हुई रामायण की शूटिंग

मालूम हो कि, सोनम कपूर को पता ही नहीं था कि आनंद उनका वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने सीक्रेट तरीके से वीडियो बनाया. इसलिए ही सोनम का चेहरा पूरी तरह से नहीं दिख रहा है.

गौरतलब है कि सोनम हाल ही में मुंबई पहुंची हैं. अब तक वो दिल्ली में रह रही थीं. मुंबई में ही उन्होंने अपनी फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उनके बर्थडे के फोटोज इंटरनेट पर छाए रहे थे. सोशल मीडिया पर भी सोनम कपूर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार वीडियो और फोटोज शेयर कर रही हैं. वो अपनी डेली रूटीन से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती हैं.

Advertisement
Advertisement