scorecardresearch
 

'डॉली की डोली' के सेट पर सोनम कपूर की कपकेक पार्टी

मीठे के लिए सोनम कपूर की दीवानगी जगजाहिर है और हाल ही में अरबाज खान प्रोडक्शंस की डॉली की डोली की शूटिंग के दौरान उन्होंने पूरी यूनिट को कपकेक की पार्टी दी.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

मीठे के लिए सोनम कपूर की दीवानगी जगजाहिर है और हाल ही में अरबाज खान प्रोडक्शंस की 'डॉली की डोली' की शूटिंग के दौरान उन्होंने पूरी यूनिट को कपकेक की पार्टी दी. फिल्म में एक सीन है, जिसमें सोनम को कपकेक्स पर टूट पड़ते दिखाया गया है. उन्हें कपकेक इतने पसंद आए कि उन्होंने यूनिट से पता किया और सेट पर मौजूद सभी लोगों के लिए कुल 100 कपकेक ऑर्डर किए.

Advertisement

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, “सोनम को सेट पर सब बहुत प्यार करते हैं. जब भी उनका मन मीठा खाने को करता है तो वे इस बात का ध्यान रखती हैं कि सेट पर मौजूद सभी लोग उसका लुत्फ ले सकें. यही नहीं वे सेट पर मौजूद लोगों को गिफ्ट देकर भी उनका दिल जीतती रहती हैं.”

Advertisement
Advertisement