scorecardresearch
 

बॉलीवुड में #MeToo: ट्विंकल के बाद सोनम का भी तनुश्री को सपोर्ट, लिखा- खड़े हों साथ

तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में नामी एक्ट्रेस खड़ी हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना के बाद सोनम कपूर ने भी तनुश्री का समर्थन किया है.

Advertisement
X
सोनम कपूर, तनुश्री दत्ता
सोनम कपूर, तनुश्री दत्ता

Advertisement

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस खड़ी हो रही हैं. तनुश्री ने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर छेड़खानी और बदतमीजी का आरोप लगाया है. प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा और फरहान अख्तर के बाद सोनम कपूर ने भी तनुश्री को सपोर्ट किया है.

सोनम ने रिपोर्टर जैनिस सीकेरिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ''मुझे तनुश्री दत्ता और जैनिस पर भरोसा है. जैनिस मेरी दोस्त हैं. वो कुछ भी हो सकती हैं, लेकिन एक झूठी और बढ़ा-चढ़ाकर बोलने वाली नहीं. ये हम पर है कि हम साथ खड़े होते हैं या नहीं.''

बॉलीवुड में #MeToo: प्रियंका चोपड़ा का तनुश्री को सपोर्ट, लिखा- Believe Survivors

दूसरे ट्वीट में सोनम ने लिखा- ''कई मेल-फीमेल को-वर्कस को हैरेस और तंग किया जाता है. लेकिन ये उनकी कहानी है. अगर हम उनकी आवाज को बढ़ावा देने के बजाय सवाल उठाएंगे, तो कैसे एक पीड़ित सर्वाइवर बन पाएगा? उन्हें बोलने दें. उनके साथ खड़े होइए.''

Advertisement

बॉलीवुड में #MeToo : नाना के बाद विवेक पर तनुश्री के आरोप, कहा था- 'उतारो कपड़े'

बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर का तनुश्री को सपोर्ट करना सराहनीय है. फैंस उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान जैसे सितारों ने तनुश्री पर हुए सवाल का गोलमोल जवाब दिया.

प्रियंका ने इंस्टा पर लिखा- Believe women. वहीं ट्विटर पर उन्होंने फरहान अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- Agreed..the world needs to #BelieveSurviviors. ट्विटर पर #IBelieveYouTanushreeDutta ट्रेंड कर रहा है. इस मुहिम के तहत स्वरा भास्कर, मल्लिका दुआ ने ट्वीट किए हैं.

तनुश्री के आरोपों पर बंटा बॉलीवुड, सपोर्ट में आए ये सेलेब्स

ट्विंकल ने पत्रकार जेनिस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ''तनुश्री दत्ता को शेम और जज करने से पहले इसे पढ़ें. काम करने की जगह पर हैरेसमेंट और डरान-धमकाना ना हो, ये किसी भी महिला का मौलिक अधिकार है. इस बारे में बोलकर साहसी तनुश्री दत्ता ने बाकी महिलाओं के लिए गोल सेट किया है.''

जानें पूरा मामला

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की. गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी सब इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.'' तनुश्री ने कहा था नाना हीरोइनों को पीटते थे. इंडस्ट्री में हर किसी को मालूम है कि हीरोइनों को लेकर वो हमेशा से ही ऐसे रहे हैं. इस मामले में गणेश आचार्य का रिएक्शन सामने आ चुका है. गणेश ने नाना को क्लीनचिट दी है. जिसके बाद तनुश्री ने गणेश को झूठा और दोगला कहा.

Advertisement

तनुश्री के आरोपों पर क्या बोले नाना?

अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों पर नाना पाटेकर का भी रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, "उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट से क्या मतलब है? वहां पर 50 से 100 लोग सेट पर मेरे साथ थे. मैं देखता हूं कि कानूनी रूप से मैं क्या कर सकता हूं."

Advertisement
Advertisement