scorecardresearch
 

'कान फेस्टिवल' में सोनम कपूर ने शेफ विकास खन्ना की किताब लॉन्च की

बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर ने 68वें 'कान फिल्म फेस्टिवल' में मशहूर शेफ विकास खन्ना की किताब 'utsav-A culinary Epic' को लॉन्च किया.

Advertisement
X
Sonam Kapoor and Vikas Khanna
Sonam Kapoor and Vikas Khanna

बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर ने 68वें 'कान फिल्म फेस्टिवल' में मशहूर शेफ विकास खन्ना की किताब 'utsav-A culinary Epic' को लॉन्च किया.

Advertisement

जाने माने शेफ विकास खन्ना पहली बार 'कान फिल्म फेस्टिवल' में नजर आए. विकास खन्ना द्वारा लिखी गई इस किताब की कीमत भी काफी बताई जा रही है और इसका वजन लगभग 15 किलो है. हालांकि भारत में इस किताब का औपचारिक शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं लेकिन फ्रेंच रिवेरा पर किताब लॉन्च के लिए अंतरराष्ट्रीय फैशन आइकन सोनम कपूर को चुना गया. इसका कारण है सोनम की लोकप्रियता और कांस के सफर में अंतरराष्ट्रीय मीडिया की उनमे दिलचस्पी.

 \

सूत्रों का मानना है कि किताब 'उत्सव' देश की समृद्ध संस्कृति के लिए एक श्रद्धांजलि है. शेफ विकास खन्ना चाहते थे कि 'कान फिल्म फेस्टिवल' में इस किताब को सोनम कपूर ही लॉन्च करे. विकास खन्ना ने कहा, 'सोनम कपूर भारतीय संस्कृति और व्यंजनों की शौकीन है और यह बहुत खुशी की बात है की वह 'उत्सव' के विश्व प्रीमियर में शामिल हुईं. विकास खन्ना ने ट्विटर पर सोनम कपूर को उनकी किताब लॉन्च करने के लिए शुक्रिया भी कहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement