scorecardresearch
 

सोनम के संगीत में पापा अनिल का भांगड़ा, करण-शिल्पा ने भी किया डांस

सोनम के संगीत सेरेमनी से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें वहां मौजूद फिल्मी स्टार्स और परिवार के करीबी मेहमान डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

Advertisement

8 मई को सोनम कपूर की उनके ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी है. सोमवार को सोनम का संगीत-मेहंदी सेरेमनी मुंबई स्थित सेनटेक BKC में धूम-धाम से मनाई गई. सेरेमनी के दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वहां मौजूद कई सारे फिल्मी स्टार्स और परिवार के करीबी मेहमान डांस करते औज जश्न मनाते नजर आए.

इस मौके पर कपूर खानदान के अलावा सोनम के करीबी दोस्त और बाकी रिश्तेदार भी मौजूद रहे. सेरेमनी में सोनम के पापा अनिल कपूर का उत्साह देखते ही बन रहा था. इसके अलावा वीडियो में वो मेहमान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ डांस करते दिखे.

Sonam’s #sangeet💥💥💥❤❤🕺💃 #SonamKiShaadi #EverydayPhenomenal Follow👉🏻@bollywood_on . . #SonamKapoor #SonamAnand #AnandAhuja #KatrinaKaif #ShanayaKapoor #SonamKiShaadi #EverydayPhenomenal #Sonand #SonamKiMehndi #everydayphenomenal #mehndi #sangeet #bride #weddingdiaries #indianwedding #sonamkapoor #sonamkishaadi #veerediwedding #anilkapoor #wedding #weddingbells #bollywood #bollywoodvideos #kapoors #love #rheakapoor #tareefan #anilkapoor #sonamkapoor #sonamkapoorwedding #followforfollow

Advertisement

A post shared by BollywoodON (@bollywood_on) on

आनंद संग सोनम ने किया डांस, VIDEO

करण जौहर को अपने सिग्नेचर स्टेप्स करते देखा जा सकता है. संजय कपूर भी उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं और अपने भाई अनिल कपूर के साथ थिरक रहे हैं. सारे, डीजे सुखबीर के गानों पर अपने-अपने अंदाज में नाचते हुए दिखे.

Brides father #anilkapoor showing off his dance moves 💃🏼 at #sonamkishaadi ‼️ #sonamkimehndi #sonamkishaadi #katrinakaif #everydayphenomenal #anandahuja #anilkapoor #potd #sonand #arjunkapoor #followbacknow #followforfollow #follow4follow #karfashionista

A post shared by KarFashionista (@karfashionista) on

सेरेमनी में परिवार से बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी, अर्जुन और अनशुला और संजय कपूर मौजूद दिखे. इसके अलावा करीबियों में शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, रेखा, रानी मुखर्जी, कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस नजर आए.

ऐसे हुई थी सोनम-आनंद की मुलाकात, किसने किया था प्रपोज?

बता दें 8 मई को 11 बजे सोनम-आनंद आहूजा से विवाह कर अपने रिश्ते को नया आयाम देंगी. सारा देश उन्हें बधाइयां और दुआएं दे रहा है. सोनम को जगह-जगह से कई तोहफे भी मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement