scorecardresearch
 

फिल्‍म डॉली की डोली के गाने 'बाबा जी का ठुल्‍लू' पर थिरकेंगी सोनम

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फेमस जुमले 'बाबा जी का ठुल्लू' पर अब आपको नाचने का मौका मिलेगा. फिल्‍म 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर 'बाबाजी का ठुल्‍लू' गाने पर थिरकती नजर आएंगी.

Advertisement
X
Sonam kapoor in film Dolly ki Doli
Sonam kapoor in film Dolly ki Doli

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फेमस जुमले 'बाबा जी का ठुल्लू' पर अब आपको नाचने का मौका मिलेगा. फिल्‍म 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर 'बाबाजी का ठुल्‍लू' गाने पर थिरकती नजर आएंगी.

Advertisement

फिल्‍म के प्रोड्यूसर अरबाज खान कपिल शर्मा के अच्‍छे दोस्‍त हैं. सूत्रों की माने तो अरबाज खान ने जब कपिल से पूछा कि क्या वो 'बाबा जी का ठुल्लू' जुमले को अपनी फिल्‍म के एक गाने में इस्‍तेमाल कर सकते हैं, तो यह सुनकर कपिल बेहद उत्‍साहित हो गए और उन्‍होंने बिना देरी किए हां कह दी. इस गाने के बोल हैं 'तेरे प्‍यार में बन गया बाबा जी का ठुल्‍लू'. इस गाने को साजिद-वाजिद ने कंपोज क‍िया है. गाने के शब्‍द लिखे हैं डेनिश साबरी ने और वाजिद ने इस गाने को गाया है. इसके अलावा इस गाने में रैप भी किया गया है जिसे डेनिश ने ही गाया है.

अभिषेक डोगरा द्वारा डायरेक्‍ट की फिल्‍म 'डॉली की डोली' 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement