scorecardresearch
 

'सोनचिड़िया' में इस खास ट्रेन‍िंग के बाद डकैत बने एक्टर्स

Sonchiriya Film चंबल के बागियों के जीवन पर बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' 1 मार्च को र‍िलीज होने जा रही है. फिल्म की र‍िलीज से पहले इसका शानदार ट्रेलर चर्चा में है.

Advertisement
X
'सोनचिड़िया' पोस्टर
'सोनचिड़िया' पोस्टर

Advertisement

Sonchiriya Film चंबल के बागियों के जीवन पर बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' 1 मार्च को र‍िलीज होने जा रही है. फिल्म की र‍िलीज से पहले इसका शानदार ट्रेलर चर्चा में है. फिल्म के प्रमोशन का अंदाज भी फिल्म की कहानी के मुताब‍िक दबंग तरीके से किया जा रहा है. फिल्म की स्टारकास्ट सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज वाजपेयी ने सोशल मीड‍िया पर फैंस को चंबल की सैर पर आने का न्योता द‍िया है. फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक चौबे ने किया है.

फिल्म की कहानी चंबल के बीहड़ इलाके की है. फ‍िल्म में सुशांत सिंह राजपूत और मनोज वाजपेयी चंबल के डकैत के रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को र‍ियल लुक देने के लिए चंबल में शूट‍िंग की गई है. पूरी स्टारकास्ट ने डकैत जैसे हाव-भाव और बोल-चाल के लिए खास ट्रेनिंग की है. डेक्कन क्रॉन‍िकल की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, फिल्म में स्टारकास्ट को रियल लुक देने के लिए सभी एक्टर पीठ पर पांच किलो का बैगपैक लेकर दौड़ लगाते थे. इसकी वजह डकैतों जैसी बॉडी लैंग्वेज को अपनाना था.

Advertisement

View this post on Instagram

Hahaha :)) 😉🙏❤️🍻💥 Sonchiriya 1st March 2019 💥 @bhumipednekar @bajpayee.manoj @ranvirshorey #AshutoshRana #AbhishekChaubey #RonnieScrewvala @rsvpmovies @zeemusiccompany #Sonchiriya Trailer link in my bio.

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

View this post on Instagram

Kar rahe hai yeh बाग़ी साजिश लूटने ki, thoda इंतज़ार कीजिये, yeh डकैती shuru hogi 1st March से. #Sonchiriya @bhumipednekar @bajpayee.manoj @ranvirshorey #AshutoshRana #AbhishekChaubey #RonnieScrewvala @zeemusiccompany @rsvpmovies #Sonchiriya

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

इन द‍िनों फिल्म सोनचिड़िया के वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीड‍ियो में सुशांत स‍िंह राजपूत चंबल की सैर कराते नजर आ रहे हैं. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज वाजपेयी के अलावा रणवीर शौरी, आशुतोष राणा अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement