दबंग की ‘मुन्नी...’ तो हिट थी. अब शीला भी सुपर डुपर हिट हो गई है. फराह खान की फिल्म ‘तीस मार खां’ का ये आइटम गाना अभी से सभी की जबान पर चढ़ गया है.
इस आइटम नंबर पर कैटरीना कैफ का के डांस ने रही सही कसर भी निकाल ली है.
शीला की जवानी गाने में कैट ने हुस्न का वो जलवा दिखाया है कि उनके चाहने वालों की संख्या में बेतहाशा इजाफा होना तय है.
कैटरीन इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कह चुकी हैं, ‘मैंने अपने नृत्य का मजा लिया है. मैं नहीं जानती कि मैं तकनीकी रूप से कितनी अच्छी हूं लेकिन मुझे इसे करने में अच्छा लगा और मैंने इसका पूरा मजा लिया.’
आजकल फिल्मों में आइटम नंबर का चलन है और अपने समय की लगभग सभी टॉप अभिनेत्रियां इन गीतों पर थिरकने से खुद को नहीं रोक सकी हैं. इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी 'चोली के पीछे क्या है' जैसे गीत पर थिरक चुकी हैं.
ऐश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ज्यादातर अभिनेत्रियों ने आइटम नंबर दिए हैं.