scorecardresearch
 

राहत फतेह अली खान की आवाज में 'हीरो' का नया गाना 'यादां तेरियां' रिलीज

राहत फतेह अली खान की आवाज में फिल्म 'हीरो' का नया गाना 'यादां तेरियां' रिलीज हो गया है. इस गाने को फिल्म का रोमांटिक सैड सॉन्ग कहा जा सकता है.

Advertisement
X
Film 'Hero'
Film 'Hero'

राहत फतेह अली खान की आवाज में फिल्म 'हीरो' का नया गाना 'यादां तेरियां' रिलीज हो गया है. इस गाने को फिल्म का रोमांटिक सैड सॉन्ग कहा जा सकता है.

Advertisement

इस गाने को फिल्म के लीड एक्टर्स सूरज पंचोली और आतिया शेट्टी पर फिल्माया गया है. गाने की शुरुआत सूरज पंचोली के रोमांटिक डायलॉग 'मैं भले ही राधा से दूर हो जाऊं पर जिंदगी भर उसी से प्यार करूंगा कोई रोक सके तो रोक ले' से होती है. गाने के बोल हैं 'यादां तेरियां ओंदिया...', इस गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने और इसे संगीत दिया है जस्सी कतियाल ने. गाने में फिल्म से जुड़े कई सीन्स को भी शामिल किया गया है. यह फिल्म 'हीरो' का दूसरा गाना है. 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बनी यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'हीरो' का गाना 'यादां तेरियां':

Advertisement
Advertisement