scorecardresearch
 

आलिया और उनकी मां को विदेशी कहा था रंगोली ने, सोनी राजदान ने दिया जवाब

आलिया तीखे वारों को काफी मैच्योर तरीके से हैंडल करती आईं है लेकिन हाल ही में रंगोली ने आलिया की मां पर पर्सनल कमेंट किया है जिनका आलिया की मां सोनी राजदान ने जवाब दिया है.

Advertisement
X
रंगोली, सोनी राजदान और आलिया भट्ट
रंगोली, सोनी राजदान और आलिया भट्ट

Advertisement

रंगोली और कंगना दोनों बहनें पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के मशहूर आर्टिस्ट फैमिली भट्ट परिवार पर निशाना साध रही हैं. हालांकि आलिया ने इन तीखे वारों को काफी मैच्योर तरीके से हैंडल करती आईं है लेकिन हाल ही में रंगोली ने आलिया की मां पर पर्सनल कमेंट किया है जिनका आलिया की मां सोनी राजदान ने जवाब दिया है. दरअसल कुछ समय पहले रंगोली ने सोनी राजदान को विदेशी कहते हुए उनपर निशाना साधा था. रंगोली ने ट्वीट कर लिखा था कि 'ये गैर भारतीय लोग जो हमारी धरती पर रह रहे हैं और लोगों व साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं. ये लोग नफरत फैला रहे हैं. ये समय है इनके एजेंडा के बारे में सोचने का और इनके उकसावे से दूर रहने का.'

Advertisement
सोनी राजदान ने रंगोली को जवाब देते हुए कहा कि इन बातों से दुख होता है लेकिन मैंने इन बातों से प्रभावित ना होना सीख लिया है. सोनी ने कहा, 'हर कोई इंसान है और मैं एलियन नहीं हूं. मुझे भी बुरा लगता है लेकिन एक टाइम के बाद आपको बुरा महसूस करना बंद करना पड़ता है. आपको सोचने की जरूरत है कि कौन आपको बुरा महसूस करवाना चाहता है और क्यों? आपको यह सवाल पूछने की जरूरत है, तब आपको जवाब मिल जाएगा और आपको बुरा लगना बंद हो जाएगा. किसी शख्स को खुद को बुरा महसूस करवाने की ताकत ही क्यों दें?'

View this post on Instagram

@lokhandeankita can't stop smiling as #KanganaRanaut talks about #ranbirkapoor #politics and #country Well I think, To Each Its Own...its Democracy... What do you guys think about this controversial jibe on #ranbirkapoor #instadaily #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

गौरतलब है कि सोनी राजदान पॉलिटिकल मुद्दों पर अपनी खुलकर बात रखती आईं हैं. सोनी ने कहा कि कुछ लोग मुझे कहते हैं इस मुद्दे पर कुछ मत लिखो बस अपनी फिल्म को प्रमोट करो पर जब मैं किसी चीज के बारे में सोचती हूं तो बोलूं क्यों नहीं? अगर मुझे कुछ लगता है तो मैं उसके बारे में कब बात करूंगी, जब मैं मर जाऊंगी?

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी रंगोली ने भट्ट परिवार पर आरोप लगाए थे और महेश भट्ट को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने वरिष्ठ फिल्ममेकर पर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि महेश भट्ट ने कंगना रनौत को चप्पल फेंककर मारा था. हालांकि महेश भट्ट ने इन आरोपों पर कहा था कि कंगना अभी बच्ची है. उऩ्होंने कहा था कि 'हमारी परवरिश और संस्कार हमें हमारे बच्चों पर उंगली उठाने की इजाजत नहीं देते.'

Advertisement
Advertisement