रंगोली और कंगना दोनों बहनें पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के मशहूर आर्टिस्ट फैमिली भट्ट परिवार पर निशाना साध रही हैं. हालांकि आलिया ने इन तीखे वारों को काफी मैच्योर तरीके से हैंडल करती आईं है लेकिन हाल ही में रंगोली ने आलिया की मां पर पर्सनल कमेंट किया है जिनका आलिया की मां सोनी राजदान ने जवाब दिया है. दरअसल कुछ समय पहले रंगोली ने सोनी राजदान को विदेशी कहते हुए उनपर निशाना साधा था. रंगोली ने ट्वीट कर लिखा था कि 'ये गैर भारतीय लोग जो हमारी धरती पर रह रहे हैं और लोगों व साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं. ये लोग नफरत फैला रहे हैं. ये समय है इनके एजेंडा के बारे में सोचने का और इनके उकसावे से दूर रहने का.'
सोनी राजदान ने रंगोली को जवाब देते हुए कहा कि इन बातों से दुख होता है लेकिन मैंने इन बातों से प्रभावित ना होना सीख लिया है. सोनी ने कहा, 'हर कोई इंसान है और मैं एलियन नहीं हूं. मुझे भी बुरा लगता है लेकिन एक टाइम के बाद आपको बुरा महसूस करना बंद करना पड़ता है. आपको सोचने की जरूरत है कि कौन आपको बुरा महसूस करवाना चाहता है और क्यों? आपको यह सवाल पूछने की जरूरत है, तब आपको जवाब मिल जाएगा और आपको बुरा लगना बंद हो जाएगा. किसी शख्स को खुद को बुरा महसूस करवाने की ताकत ही क्यों दें?'These non Indians who are living off this land, using and abusing its people and its resources, lying about intolerance and spreading hatred, time to think about their agenda and not to get carried away with their provocations. https://t.co/FAwHChqopC
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 14, 2019
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सोनी राजदान पॉलिटिकल मुद्दों पर अपनी खुलकर बात रखती आईं हैं. सोनी ने कहा कि कुछ लोग मुझे कहते हैं इस मुद्दे पर कुछ मत लिखो बस अपनी फिल्म को प्रमोट करो पर जब मैं किसी चीज के बारे में सोचती हूं तो बोलूं क्यों नहीं? अगर मुझे कुछ लगता है तो मैं उसके बारे में कब बात करूंगी, जब मैं मर जाऊंगी?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी रंगोली ने भट्ट परिवार पर आरोप लगाए थे और महेश भट्ट को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने वरिष्ठ फिल्ममेकर पर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि महेश भट्ट ने कंगना रनौत को चप्पल फेंककर मारा था. हालांकि महेश भट्ट ने इन आरोपों पर कहा था कि कंगना अभी बच्ची है. उऩ्होंने कहा था कि 'हमारी परवरिश और संस्कार हमें हमारे बच्चों पर उंगली उठाने की इजाजत नहीं देते.'